Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्‍सलियों के दस्‍तक से दहला गोइलकेरा: Airtel के टावर को जलाया, पोस्टर चिपकाकर रखी अपनी मांगे

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 17 May 2023 12:51 PM (IST)

    पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के पाटुंग में नक्सलियों ने उस मोबाइल टावर के उपकरणों को फूंक दिया है जिसका काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका था। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। परिसर में ही पर्चे-पोस्टर भी चस्पया गया है।

    Hero Image
    गोइलकेरा के पाटुंग में नक्सलियों ने मोबाइल टावर के उपकरणों को फूंक दिया।

    संवाद सूत्र, गोइलकेरा। पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा के पाटुंग में नक्सलियों ने मोबाइल टावर के उपकरणों को फूंक दिया है। साथ ही इलाके में पोस्टर चिपकाकर पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया है। नक्सलियों ने पेसा कानून, सीएनटी, एसपीटी एक्ट व 1932 खतियान लागू करने की भी मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल टावर के लाखों के उपकरणों को आग में फूंका

    जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के दस्ते ने पाटुंग स्कूल परिसर में लगाए मोबाइल टावर के लाखों रुपये के उपकरणों को जला दिया। इससे सुदूर इलाकों में मोबाइल टावर लगाने के प्रयासों को झटका लगा है।

    बताया जा रहा है कि हाल ही में एक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा पाटुंग स्कूल परिसर में मोबाइल टावर का इंस्टालेशन पूरा किया गया था। इसे जल्द ही चालू किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही नक्सलियों के दस्ते द्वारा टावर के उपकरणों को जला दिया गया। परिसर में ही पर्चे-पोस्टर चस्पया गया है।

    गोइलकेरा में नक्‍सलियों का आतंक

    हालांकि, गोइलकेरा में यह नक्‍सलियों द्वारा की गई कोई नहीं कार्रवाइ नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई दफा वे ऐसा कर चुके हैं। गोइलकेरा में कोल्हान के जंगल के मारीदिरी के समीप नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य सेआईईडी बम लगाया था, जिसमें ब्लास्ट हो जाने से एक महिला की मौत हो गई। 

    बौखलाए नक्‍सली घटनाओं को दे रहे अंजाम

    पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा में नक्‍सली अपना दबादबा बनाए रखने के मकसद से एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। इधर, चाईबासा में बीते 11जनवरी से नक्‍सल विरोधी अभियान चलाने से ये और बौखला गए हैं और इस तरह की घटनाएं इसी बात के सबूत हैं। आज जिस मोबाइल टावर में टकराया गया है, उसका निर्माण 90 फीसदी तक पूरा हो चुका था।

    14 व 15 मई को नक्‍सलियों ने बंद का किया था ऐलान

    गौरतलब है कि नक्सलियों ने 14 और 15 मई को बंद का ऐलान किया था। इसे देखते झारखंड में अलर्ट जारी किया गया था। चूंकि इस दौरान पुलिस सक्रिय थी इसलिए शायद बंद के अगले दिन ही इस वाक्‍ये को अंजाम दिया गया है।