Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: शादी करने जा रहे प्रेमी जोड़े को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत; एक युवक घायल

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    West Singhbhum Road Accident रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक प्रेमी जोड़े समेत तीन लोगों को कुचल डाला। इस सड़क हादसे में प्रेमी व प्रेमिका की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने जा रहे थे।

    Hero Image
    Jharkhand News: शादी करने जा रहे प्रेमी जोड़े को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत; एक युवक घायल

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर (प. सि‍ंहभूम)। रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक प्रेमी जोड़े समेत तीन लोगों को कुचल डाला। इस सड़क हादसे में प्रेमी व प्रेमिका की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि दोनों शादी करने जा रहे थे। वहीं, घायल युवक को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर भेज दिया गया है। घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

    चक्रधरपुर की ओर जा रहे थे तीनों

    इधर, आसपास के ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि रमेश केराई और नरसि‍ंह केराई बाइक से गांव गए थे। यहां से रमेश केराई अपनी प्रेमिका को साथ लेकर बाइक से होकर चक्रधरपुर की ओर जा रहा था।

    बाइक नरसि‍ंह केराई चला रहा था, जबकि रमेश केराई व प्रेमिका दोनों पीछे बैठे थे। जैसे ही बाइक खरसावां मोड़ पहुंची, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल डाला। बाइक ट्रक के पहिये के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गया और प्रेमी-प्रेमिका की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें -

    BJP Candidate List: झारखंड में तीन सीट पर BJP ने घोषित किए प्रत्याशी, हेमंत की भाभी का नाम फाइनल, जानें किसका कटा पत्ता

    PM Modi, अमित शाह, CM Yogi समेत कई दिग्गज पहुंचेंगे झारखंड! टारगेट-14 को लेकर BJP ने बनाया स्पेशल प्लान