लोटस सदन एवं ओलिएंडर ने मारी बाजी
...और पढ़ें

चक्रधरपुर, जागरण कार्यालय : शनिवार को केपीएस प्रांगण में पाठय सहगामी क्रियाकलाप के अंतर्गत सदनीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ओलिएंडर, लोटस, डेली एवं जसमिन सदन के चार-चार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में भाषा, खेल, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं नैतिक शिक्षा पर आधारित प्रश्न थे। यह प्रतियोगिता सात चरणों में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में शिवानी, उर्मिला, अंकिता, नम्रता, विवेक, यश पाड़िया, निहार, लोकेश, सहर्ष, श्रयांरा, दुर्गा, राहेन यश मेहता, अंकित, आलोक ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लोटस सदन प्रथम स्थान पर एवं ओलिएण्डर सदन द्वितीय स्थान पर रहा। मौके पर तपन दास, पाणिग्रही, सूपर्णा, कल्पना, सोनाली, लावाण्या, टुम्पा, फरहा, पल्लवी, गीता, प्रीति, पीएन झा, आरएन तिवारी, पूजा, निरंजन, ऋषि आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर प्राचार्य एसएन साहू ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने की सलाह दी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।