Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन देने से नहीं होगी गरीबी दूर : लाडो जोंको

    By Edited By:
    Updated: Sat, 05 May 2012 10:10 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    मनोहरपुर, संवाद सूत्र : यूनाइटेड मिनरल मजदूर यूनियन को लाडो जोंको ने कहा कि सिर्फ कंपनी को जमीन देने से गरीबी दूर नहीं होगी। आज मजदूर मुश्किल में है। चिरिया के मजदूरों को सेल नहीं लेगा। सेल चिरिया माइंस का मशीनीकरण कर रहा है। ऐसे में मजदूरों का क्या होगा। मजदूरों को लड़ाई लड़नी होगी। लड़ाई दो तरह से लड़ी जाती है। एक तो एकता बनाकर मशीन ठप कर दें और दूसरी कागजी लड़ाई, जिसमें समय लगता है। यह बातें उन्होंने मजदूर दिवस पर यूनाइटेड मिनरल मजदूर यूनियन द्वारा आयोजित मजदूर दिवस समारोह के अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ठेकेदार एवं कंपनी दोनों की मिलीभगत के कारण मजदूर पिस रहे हैं। ये लेबर कमिश्नर की बात को भी नहीं सुनते। लेबर कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि अगली दो बैठक में ठेकेदार व कंपनी के लोग नहीं आते हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने मजदूरों को भी नसीहत दी कि मजदूर गलती न करें। कार्यक्रम को आरएस राय, एसएन सिंह, सुशील बारला, कदम बिहारी महतो ने भी संबोधित किया। मौके पर सुलेमान साह, गणेश महतो, पंकज मेहता, आनंद ग्वाला, गोपाल महतो, अभिराम हेम्ब्रम, कैलाश गागराई, पुरेन्द्र नायक आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर