Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा में 29 व 30 को होगा ग्लोबल एग्री फूड सम्मीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Oct 2018 12:17 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, चाईबासा :आगामी 29 व 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले ग्लोबल एग्री फूड सम्मीट 2018 के सफल आयोजन के लिए जिला उद्योग महाप्रबंधक शंभूशरण की अध्यक्षता में बैठक हुई। सम्मीट के सफल आयोजन हेतु जिले के चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री, एसोसिएशन, फूड प्रोसे¨सग से संबंधित उद्यमी के साथ बैठक हुई।

    चाईबासा में 29 व 30 को होगा ग्लोबल एग्री फूड सम्मीट

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : आगामी 29 व 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले ग्लोबल एग्री फूड सम्मीट 2018 के सफल आयोजन के लिए जिला उद्योग महाप्रबंधक शंभूशरण की अध्यक्षता में बैठक हुई। सम्मीट के सफल आयोजन हेतु जिले के चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री, एसोसिएशन, फूड प्रोसे¨सग से संबंधित उद्यमी के साथ बैठक हुई। कृषि एवं संलग्न विभाग के लोगों ने बताया कि कार्यक्रम से पहले रोड शो का आयोजन जिले में किया जाएगा। महाप्रबंधक द्वारा फूड प्रोसे¨सग से संबंधित राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली प्रावधान झारखंड फूड प्रोसे¨सग 2018 में वर्णित प्रावधानों को बताया गया। जिला जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र किशोर, परियोजना निदेशक आत्मा पंकज कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें