जिले में 22 मिले कोरोना संक्रमित, चिंता
पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा इस समय कोरोना वायरस का केंद्रबिदु बना हुआ है। चाईबासा शहर में लगातार कारोनो वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

जासं, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा इस समय कोरोना वायरस का केंद्रबिदु बना हुआ है। चाईबासा शहर में लगातार कारोनो वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को जिले में एक साथ 22 कोरोना पाजिटिव केस सामने आये हैं। इनमें से 18 केवल चाईबासा शहर में मिले हैं। चाईबासा शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। वैसे, 2021 में मई माह के बाद पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग चिता में पड़ गया है। जिले में 4 दिन के भीतर कुल 30 सक्रिय केस हो गये हैं। 7 गुणा रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है। बुधवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 1790 लोगों की कोरोना जांच की गयी। इनमें आरटीपीसीआर से 1181, ट्रूनेट से 142 और रैट से 467 सैंपल की जांच शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटा में जिले में 22 लोग संक्रमित पाये गये हैं। इनमें 18 केस चाईबासा के हैं। यहां के अलावा झींकपानी, खूंटपानी, जगन्नाथपुर और तांतनगर में 1-1 केस मिला है। चाईबासा में मिले 18 संक्रमितों में से दो सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी है। सदर अस्पताल के जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला कक्ष के 5 लैब टेक्नीशियन तीन दिन के भीतर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिग और ट्रेवल हिस्ट्री का पता स्वास्थ्य विभाग लगा रहा है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के लक्षण उभरने पर उक्त लोगों ने सदर अस्पताल में अपनी कोविड जांच करायी थी। जांच में संबंधित लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।
---------------
सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा इलाज
सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में 16 से अधिक संक्रमितों को अभी तक भर्ती किया जा चुका है। यहां चिकित्सक की देखरेख में सभी की निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ सभी संक्रमितों का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिग के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।