Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cancelled Trains: 28 अगस्त तक बिलासपुर-कुर्ला और हमसफर सहित 20 एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहेंगी; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 20 ट्रेनों को 22 से 28 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी/चौथी लाइन के विद्युतीकरण कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। प्रभावित होने वाली ट्रेनों में टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस शामिल हैं।

    Hero Image
    23 से 28 अगस्त के बीच बिलासपुर, कुर्ला, हमसफर सहित 20 एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहेगी

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुडा तीसरी/चौथी लाइन विद्युतीकृत खंडों पर और करोड़ीमल नगर स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू करने के लिए संयुक्त प्री-एनआई/एनआई का कार्य 22 से 28 अगस्त तक रेलवे करेंगी।

    इस वजह से रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुडा और चक्रधरपुर स्टेशनों से गुजरने वाली 20 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है, जबकि चार ट्रेनों को डायर्वट रूट से चलाने और दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ज्ञात होकि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

    • 23 से 26 अगस्त तक टाटा से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 23, 25 एवं 26 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12101 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को शालीमार से रवाना होने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 23 अगस्त को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 25 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 22 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 24 अगस्त को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 25 अगस्त को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 27 अगस्त को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 23 अगस्त उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 24 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 27 अगस्त को गया से चलने वाली 22358 गया-कुर्ला एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 29 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 22357 कुर्ला-गया एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 27 अगस्त को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 29 अगस्त को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदरएक्सप्रेस रद रहेगी ।
    • 22 अगस्त को वास्को-द-गामा से चलने वाली 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 25 अगस्त को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 21 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सोल एक्सप्रेस रद रहेगी।
    • 24 अगस्त को रक्सोल से चलने वाली 17006 रक्सोल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद रहेगी।

    ये ट्रेनें डायर्वट रूट से चलेंगी-

    • 23 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस डायर्वट रूट झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर पुणे तक चलेगी।
    • 25 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस डायर्वट रूट रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर हावड़ा तक चलेगी।
    • 01 और 02 अगस्त को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश - पुरी उत्कल एक्सप्रेस डायर्वट रूट मेरठ सिटी, खुर्जा, मितावली, आगर कैंट होकर पुरी तक चलेगी।
    • 31 जुलाई को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायर्वट रूट आगर कैंट, मितावली, खुर्जा, मेरठ सिटी होकर ऋषिकेश तक चलेगी।

    ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी:

    24 से 27 अगस्त तक गोंदिया एवं झारसुगुडा से चलने वाली ट्रेन नंबर 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच रद रहेगी।