महादेवशाल धाम में रुकेंगी 18 ट्रेनें, श्रावणी मेले को लेकर रेलवे का फैसला; देखें पूरी डिटेल
Train News श्रावणी मेले की तैयारी तेज है। रेलवे भी रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर हरस्तर पर तैयारी कर रहा है। इसी बीच झारखंड के दूसरे बाबाधाम के रूप में प्रसिद्ध गोइलकेरा के महादेवशाल धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कई ट्रेनों का ठहराव दिया गया है जिससे मेले के दौरान श्रद्धालु आसानी से आना-जाना कर सकें।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Train News झारखंड के दूसरे बाबाधाम के रूप में सुप्रसिद्ध गोइलकेरा के महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 18 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की अनुमति प्रदान कर दी है। यह ठहराव 21 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक रहेगा।
इनमें से 06 ट्रेनें प्रतिदिन रुकेंगी, जबकि 08 ट्रेनें का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा। वहीं 02 ट्रेनों का ठहराव सप्ताह के छह दिनों तक होगा।
इस संबध में दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता के डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्रर जारी किया गया। ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित किए जाने के साथ ही रेलवे ने महादेवशाल मंदिर परिसर में टिकट खिड़की खोल दी है।
महादेवशाल में इन ट्रेनों का होगा प्रतिदिन ठहराव
ट्रेन नंबर 08163 व 08164 चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा मेमू
ट्रेन नंबर 18113 व 18114 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटा इतवारी एक्सप्रेस
रविवार व सोमवार को महादेवशाल में रुकेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 13288 व 13287 दानापुर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18005 व 18006 जगदलपुर हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस
रविवार को महादेवशाल में रुकेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18052 राउरकेला - बदामपहाड़ एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 18051 बदामपहाड़ - राउरकेला एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस
सोमवार को महादेवशाल में रुकेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22862 कांताबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
ये ट्रेन रविवार को छोड़ कर बाकि दिन रुकेंगी
ट्रेन नंबर 08146 राउरकेला - टाटानगर मेमू स्पेशल
ये ट्रेन शनिवार को छोड़ कर बाकि दिन रुकेगी
ट्रेन नंबर 08145 टाटानगर - राउरकेला मेमू स्पेशल
ये भी पढ़ें-
रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! झारखंड में यहां रुकेगी Ispat Express, इस वजह से लिया गया फैसला
Gonda Train Accident: हादसे के बाद दिखा खौफनाक मंजर, घायलों की चीत्कार याद कर हो रही सिहरन