Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Train News : चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, मुंबई-नांदेड़ और सूरत जाने वाले यात्री ध्यान दें

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 10:04 AM (IST)

    Jharkhand Train झारखंड में चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली करीब 16 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें अलग-अलग दिनों पर रद्द की गई हैं। कन्हान स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है। हालांकि इससे होने वाली परेशानी से निपटने के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

    Hero Image
    Jharkhand Train क: चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, मुंबई-नांदेड़ और सूरत जाने वाले यात्री ध्यान दें

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand Cancelled Train News : साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कन्हान स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 4 से 14 दिसंबर तक किया जाएगा।

    इस दौरान रेलवे इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य कर राजनंदगांव और कलामना के बीच बिछाई गई थर्ड रेल लाइन को कन्हान स्टेशन से जोडेगी।

    कन्हान स्टेशन पर होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है।

    शादी ब्याह का सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात होकि रद्द ट्रेने उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचती है।

    ये ट्रेन इन तिथियों में रद्द रहेगी

    • 04 व 12 दिसंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 06 व 14 दिसंबर को इतवारी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 08 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 10 दिसंबर को सीएसएमटी मुंबई से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12869 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 10 दिसंबर को ओखा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22905 ओखा शालिमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 12 दिसंबर को शालिमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22906 शालिमार ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 08 व 09 दिसंबर को हटिया से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12812 हटिया एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 10 व 11 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12811 एलटीटी हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 09 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी
    • 11 दिसंबर को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 04 व 11 दिसंबर को नांदेड़ से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़ सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 06 व 13 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12768 सांतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    • 02 व 09 दिसंबर को मालदा स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13425 मालदा टाउन सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 04 व 11 दिसंबर को सूरत स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 08, 09, 11 व 12 दिसंबर को एलटीटी मुंबई से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12101 एलटीटी मुंबई शालिमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    • 10, 11,13 व 14 दिसंबर को शालिमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12102 शालिमार एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

    टाटानगर यशवंतपुर एक्स, टाटा बेंगलुरु एक्स सहित 6 ट्रेनें 04 से 17 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी

    साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक कार्य 04 से 17 दिसंबर तक किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने व गुजरने वाली 6 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 7 व 14 दिसंबर को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18111टाटानगर - यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर यशवंतपुर तक जाएगी।
    • 8 व 15 दिसंबर को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12889 टाटानगर- सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।
    • 4 से 17 दिसंबर तक धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एलेप्पी स्टेशन तक जाएगी।
    • 5, 10, 12, व 17 दिसंबर को हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12835 हटिया-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।
    • 6 व 13 दिसंबर को जसीडीह से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12376 जसीडीह-ताम्बरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर बेंगलुरु तक जाएगी।
    • वहीं, 4 व 11 दिसंबर हटिया से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमावरम, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर एर्णाकुलम तक जाएगी।

    4 से 6 दिसंबर तक 9 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गुजरने वाली 3 ट्रेनों में, रांची रेल मंडल से चलने वाली 3 ट्रेनों में तथा हावड़ा से खुलने वाली 3 ट्रेनों में 04 से 06 दिसंबर तक एक एक अतिरिक्त कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।

    ताकि इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटा जा सके। और यात्री बडे़ आराम के साथ सफर कर सकेंगे। रेलवे ने 9 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों में स्लीपर कोच, थर्ड एसी कोच लगा कर चलाएगी।

    इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

    • 4 से 6 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18183 टाटानगर आरा एक्सप्रेस में एक नन एसी चेयर कार कोच लगेगी।
    • 6 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    • 5 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    • 4 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18640 रांची आरा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    • 4 से 6 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    • 4 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12825 रांची आनंद विहार एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच लगेगी।
    • 4 से 6 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
    • 4 और 5 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एसी दुरन्तो एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच लगेगी।
    • 5 दिसंबर को ट्रेन नंबर 22887 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस में एक एसी थर्ड कोच लगेगी।

    यह भी पढ़ें

    Jhrkhand Weather Update : झारखंड में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, अभी सताते रहेंगे कोहरा-धुंध और बादल; कई जिलों में होगी बारिश

    'झारखंड के 136 हजार करोड़ रुपये पर कुंडली मारकर बैठा है केंद्र', मोदी सरकार पर क्यों भड़क गए CM हेमंत सोरेन