जानी बरई व तमोली जाति की स्थिति
जागरण संवाददाता, चाईबासा : राज्य पिछड़ा आयोग की टीम जिले के दौरे के दूसरे दिन चाईबासा के मेरीटोला, बड़
जागरण संवाददाता, चाईबासा : राज्य पिछड़ा आयोग की टीम जिले के दौरे के दूसरे दिन चाईबासा के मेरीटोला, बड़ी बाजार व कुम्हार टोली में जा कर बरई व तमोली जाति के लोगों से मिल कर जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में आयोग के सदस्य केशव महतो ने कहा कि बरई व तमोली जाति के लोगों से मिल कर उनके बारे जानकारी प्राप्त की गई। इसमें उनका पेशा, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक समेत अन्य प्रकार के जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि तमोली व बरई जाति के लोगों ने आयोग के सामने अपने हालत को देखते हुए पिछड़ा वर्ग 2 से हटा कर पिछड़ा वर्ग 1 में करने का मांग की गई है। इसी को लेकर चाईबासा के विभिन्न टोला में बरई व तमोली जाति के लोगों से मिलकर जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा जिला के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर इन लोगों के जानकारी ली गई है। इसके अलावा पदाधिकारियों से लिखित रिपोर्ट भी मांगी गई है।आयोग की रिपोर्ट और जिला के पदाधिकारियों की रिपोर्ट दोनों रिपोर्ट मिल कर सरकार को सारी जानकारी दिया जायेगा। इसके बाद जो भी निर्णय होगा। सरकार अपने स्तर से तय करेगी। उन्होंने कहा कि बरई व तमोली जाति के लोग खास कर पान उगाना व पान बेचने के कारोबार किया करते थे। लेकिन समय व जरुरत के हिसाब से इन लोगों के रहन-सहन में भी तब्दिली आयी है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में जा कर आयोग रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर सदस्य सचिव कमल जोन लकड़ा, सदर सह अंचल अधिकारी मुकेश मछुवा, डीपीआरओ पल्टू महतो समेत अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।