Ration Card: पश्चिमी सिंहभूम में हैं 1 लाख से अधिक संदिग्ध राशनकार्डधारी, केंद्र ने भेजी रिपोर्ट
पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगभग 1.69 लाख राशन कार्ड धारक संदिग्ध पाए गए हैं। केंद्र सरकार ने डेटा भेजकर जांच के आदेश दिए हैं। इनमें कई कारणों से अयोग्य पाए गए लोग शामिल हैं जैसे कि मृत्यु प्रमाण पत्र कम उम्र निष्क्रिय कार्ड डुप्लीकेट कार्ड ज्यादा भूमि आयकरदाता और जीएसटी टर्नओवर वाले लोग शामिल हैं। जिला आपूर्ति विभाग ने जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।

संवाद सहयोगी, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में 1 लाख 69 हजार 363 राशनकार्ड धारी संदिग्ध आयोग्य है। इनको लेकर केंद्र सरकार ने विभिन्न विभागों से डाटा एकत्रित कर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को भेजा है।
अब जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि इन राशनकार्डधारियों की जांच कर रिपोर्ट जमा करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनिला खलखो ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में 4 लाख 64 हजार के करीब राशन कार्डधारी लाभुक ई-केवाईसी नहीं कराये हैं।
इसी दौरान केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों से डाटा इकट्ठा कर झारखंड राज्य में 41 लाख संदिग्ध अयोग्य राशनकार्ड धारकों की सूची जन वितरण प्रणाली दुकानदार वार उपलब्ध कराई है।
जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला के 1 लाख 69 हजार 363 राशनकार्डधारी हैं। इसमें मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत होने वाले 15 हजार 346 राशनकार्डधारी, परिवार के मुखिया की उम्र 18 वर्ष से कम अथवा 100 से ज्यादा वाले 9 हजार 439 राशनकार्डधारी, साइलेंट राशनकार्ड जिन्होंने अंतिम 12 महीनों में एक बार भी खाद्यान्न उठाव नहीं किया है 43 हजार 673, डुप्लीकेट राशनकार्डधारी दो राज्यों में 7 हजार 326, ज्यादा भूमि उपलब्धता के कारण अयोग्य 90 हजार 789 राशनकार्डधारी, आयकरदाता 2 हजार 172 राशनकार्डधारी हैं।
जीएसटी 25 लाख टर्नओवर वाले 11 राशनकार्डधारी, पंजीकृत वाहन के 364 राशनकार्डधारी व कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में पंजीकृत 243 राशनकार्डधारी शामिल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।