Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन पर पथराव से दो को आई चोटें

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Nov 2018 09:03 PM (IST)

    बानो : धनबाद-एलप्पी ट्रेन पर पथराव से बोगी के दो पैसेंजर घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबि

    ट्रेन पर पथराव से दो को आई चोटें

    बानो : धनबाद-एलप्पी ट्रेन पर पथराव से बोगी के दो पैसेंजर घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कनारोंआ ओर टाटी रेलवे स्टेशन के बीच बरबेड़ा स्टेशन के पोल संख्या 531,10-12 के पास अज्ञात व्यक्ति ने धनबाद एलप्पी एक्सप्रेस की बोगी पर बड़े पत्थर का टुकड़ा फेंका इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पत्थर से 2 यात्रियों को हल्की चोट आई। घटना की जानकारी मिलने पर रेल पथ निरीक्षक प्रेमानंद उपाध्याय ने मौके पर ड्यूटी कर रहे मेठ पी नाग को जानकारी देते हुए जांच कर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने मेठ को आसपास के गांव के लोगो को ऐसा नहीं करने का सख्त आदेश देने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें