Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सअप पर लिखा सॉरी पापा, सुबह में युवती संग पेड़ से लटका मिला शव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jan 2022 09:13 PM (IST)

    जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोली पंचायत के गोंदलटोली गांव म

    Hero Image
    व्हाट्सअप पर लिखा सॉरी पापा, सुबह में युवती संग पेड़ से लटका मिला शव

    संसू,सिमडेगा(सिमडेगा) : जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोली पंचायत के गोंदलटोली गांव में स्थित आम पेड़ पर एक युवक-युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। ग्रामीणों व नवाटोली मुखिया ने कोलेबिरा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कोलेबिरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत के गोंदलटोली ग्राम निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह,जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा से आईएससी की पढ़ाई पूरी कर सिमडेगा कालेज सिमडेगा में हिस्ट्री आनर्स पार्ट वन की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार की शाम वह अपने घर गोंदलटोली पहुंचा और केक लाने के बहाने घर से निकल गया और रात्रि शनिवार की रात्रि 11:58 में अपने पिता को व्हाट्सएप में सॉरी पापा लिख कर मैसेज किया। दूसरी ओर गोंदलटोली ग्राम निवासी रोपना लोहरा की पुत्री सविता कुमारी एसएस प्लस टू हाई स्कूल कोलेबिरा की छात्रा थी। वह भी 3 जनवरी से घर से गायब थी। स्वजन द्वारा काफी खोजबीन की गई पर वो नहीं मिली । इधर सुबह गोंदलटोली स्थित आम के पेड़ पर दोनों का शव लटका हुआ मिला। ग्रामीणों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरडेग में फांसी लगाकर की आत्महत्या संसू,कुरडेग(सिमडेगा):थाना क्षेत्र के चड़रीमुंडा पंचायत के जेंजराकानी निवासी शालिग्राम कुम्हार(58) ने शुक्रवार की रात अपने ही घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी तथा ग्रामीणों के अनुसार शालिग्राम कुम्हार विगत दो - तीन महिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था ।शनिवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई,जहां एएसआइ अजीत प्रकाश ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner