Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्कृष्ट विद्यार्थियों को विधायक ने किया सम्मानित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Aug 2021 08:47 PM (IST)

    संत जेवियर कॉलेज में इंजोत डहर संस्था के बैनर तले मैट्रिक और इंटर बोर्ड प

    Hero Image
    उत्कृष्ट विद्यार्थियों को विधायक ने किया सम्मानित

    जासं,सिमडेगा:संत जेवियर कॉलेज में इंजोत डहर संस्था के बैनर तले मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के आदिवासी छात्रों को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित हुए।विधायक ने सभी छात्रों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि जिले में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ईश्वर ने सभी को प्रतिभा प्रदान की है। इसका लाभ उठाएं एवं खूब मेहनत करें। ऐसा कुछ करें कि माता-पिता, गांव, समाज एवं राज्य आप पर गर्व करे। याद रखें मेहनत करना एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद भाग्य के ताले भी खोल सकती है। विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि अभी से ही आगे भी टॉपर बनने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें। यह जरूरी नही है की आप हर क्षेत्र में अच्छे हो, लेकिन कोई तो ऐसा क्षेत्र होगा ही जिसमें आप सबसे अच्छे होंगे। सबके अंदर एक खूबी छिपी होती है।अपनी खुबियों को पहचाने और उस क्षेत्र में आगे बढ़ें।उन्होंने कहा कि जिले को खेल के साथ-साथ एजुकेशन हब के रूप में भी बनाने की कवायद तेज हो चुकी है। जिला लाइब्रेरी को भी विकसित कर दिया गया है। इसके अलावे जिले के लगभग सभी पंचायतों में भी पुस्तकालय की स्थापना की जा रही है। जिले में भी शिक्षा का काफी विकास हुआ है। अब यहां भी आईटीआई, पोलटेक्निक, नर्सिंग आदि की पढ़ाई हो रही है । हाल ही में जिले में दो बड़े सरकारी कालेज का उद्घाटन हुआ है। कार्यक्रम में इनकी रही विशेष उपस्थिति

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य फा.एफरेन बा, रेंगारिह कॉलेज के प्राचार्य फा जेवियर बिलुंग, फा ब्रिसियुस तिर्की, संत जेवियर कॉलेज के उप प्राचार्य फा.राजेश सांडिल, इंजोत डहर के डॉ देवनिश खेस्स, डा स्टीफन खेस, डॉ बेला एक्का, डॉ मधुबाला, राजेन्द्र केरकेट्टा, अलका तिर्की, अगुस्टीन सोरेंग, एंजेला अनिमा तिर्की आदि उपस्थित थे। इन छात्रों को किया गया सम्मानित

    कार्यक्रम में कक्षा मैट्रिक से सनिक कोंगाड़ी, विशाल कुमार लुगुन, जैकलिन किडो, सिगरिन बागे, इंटर कॉमर्स से जलसू लोहरा, सुदामा केरकेट्टा, लवरी तिग्गा, पूनम कच्छप, इंटर आट्स से आनंद मिज, सिचित लुगुन, अनमोल लुगून, सुचित डांग, फुलमनी टेटे, इंटर विज्ञान से श्रेया एसके बागे, विनय लुगुन शामिल हैं।