Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड हारा,पर जीत गया सिमडेगा:डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 11:35 PM (IST)

    उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि मैच में भले ही झारखंड हारा हो। परंतु सिमड

    Hero Image
    झारखंड हारा,पर जीत गया सिमडेगा:डीसी

    सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि मैच में भले ही झारखंड हारा हो। परंतु सिमडेगा जरूर जीत गया। इस आयोजन को सफल बनाकर सिमडेगा ने विश्व स्तर पर एक सफल आयोजन कर्ता के रूप में पहचान बनाई है , जिससे भविष्य की राहें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भी आसान होंगी।

    जीत के बाद चरम पर थी हरियाणा टीम की खुशी

    जासं,सिमडेगा :पेनाल्टी शूटआउट में जीत की घोषणा होने के साथ ही हरियाणा टीम की खुशी चरम पर थी। हरियाणा टीम के सभी खिलाड़ी जबरदस्त जोश के साथ एक दूसरे बधाई देते नजर आए। वहीं हरियाणा कोच अपने खिलाड़ियों के साथ जय हरियाणा का नारा लगाते हुए पूरे स्टेडियम में घूमकर जीत की खुशी जाहिर की।

    पदाधिकारियों ने दी सांत्वना

    सिमडेगा: मैच समाप्ति के पश्चात वाइस चांसलर डा.कामिनी कुमार,उपायुक्त सुशांत गौरव, एसपी शम्स तबरेज, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारी झारखंड टीम के पास पहुंचकर उन्हें सांत्वना दिया। वाइस चांसलर ने झारखंड टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपलोगों ने बहुत अच्छा खेला। अंतिम समय तक आप लोगों का संघर्ष जारी रहा। वही उपायुक्त ने कहा कि मैच के दौरान आपलोग नहीं हारी हैं। पेनाल्टी शूटआउट में आप उपविजेता बनी हैं। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि इसमें निराश नहीं होना है। प्रत्येक हार से इंसान कुछ सीखता है। वहीं एसपी शम्स तबरेज ने कहा कि झारखंड टीम ने काफी अच्छा प्रयास किया। हालांकि जीत नहीं हो सकी। आने वाले भविष्य में दुगनी मेहनत करें और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करें।

    अगले माह होगी जूनियर नेशनल प्रतियोगिता

    जासं,सिमडेगा: सबजूनियर नेशनल के बाद अब जिले में अगले माह जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। चैंपियनशिप का आयोजन 3 अप्रैल से प्रारंभ होगा।