Jharkhand News: सिमडेगा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक की हुई मौत और आधा दर्जन घायल
सिमडेगा-कोलेबिरा मार्ग पर सरईपानी के पास रविवार को एक ट्रक और बस की टक्कर में खलासी रोशन की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा बस द्वारा ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारण मार्ग बाधित हो गया था।

संवाद सूत्र, कोलेबिरा(सिमडेगा)। कोलेबिरा-सिमडेगा रोड में सरईपानी के समीप रविवार को ट्रक एवं बस में भीषण टक्कर हो गई, जिससे खलासी रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस के चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
बताया गया कि सिमडेगा से रांची जा रही मूनलाइट नामक बस एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। खलासी की पहचान किनकेल करंगागुडी निवासी रोशन मिंज के रूप में हुई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों में चालक अनूप सहित बस का कंडक्टर सुरजीत सिंह, यात्री क्रिस्टीना बा, इशिका डुंगडुंग, कार्नेलियुस डुंगडुंग, रूक्मणि कुमारी सहित एक बच्ची घायल है। हादसे की वजह से आवागमन भी बाधित हो गया।
मौके पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसे सिमडेगा और कोलेबिरा पुलिस ने खुलवाया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है। घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।