झारखंड में स्कूलों को खोलने के लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज बुलाई बैठक
School Reopen in Jharkhand झारखंड में सभी स्कूल 31 जनवरी के बाद खुल जाएंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आज शनिवार को सभी संबंधित विभा ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने स्कूलों को खोलने को लेकर बैठक बुलाई है। शनिवार को होनेवाली बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, शिक्षा सचिव के अलावा विभिन्न अभिभावक संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
मंत्री शनिवार को होनेवाली बैठक में पदाधिकारियों के साथ स्कूलों के खोलने की संभावनाओं पर विचार करते हुए आवश्यक निर्णय लेेंगे। वे पहले ही 31 जनवरी के बाद स्कूलों को खोलने की बात कह चुके हैं। उनके अनुसार, सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बड़ी संख्या में बच्चों को आनलाइन शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमण में भी कमी आई है, इसलिए स्कूलों को खोला जा सकता है। हालांकि इसपर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में ही लिया जाएगा। यह बैठक 30 या 31 जनवरी को होने की संभावना है। इस बैठक में कुछ अन्य पाबंदियां भी हटाई जा सकती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।