आपके द्वार कार्यक्रम का जनता उठाएं लाभ:डीडीसी
कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा दिए गए 743 आवेदन फोटो- 89 संसूजलडेगा(सिमडेगा)प्रखंड के

कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा दिए गए 743 आवेदन फोटो- 8,9
संसू,जलडेगा(सिमडेगा):प्रखंड के जलडेगा पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल खेल मैदान में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा एवं आईटीडीए परियोजना निदेशक सलन भुइयां उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम आपके लिए है। प्रत्येक ग्रामीण इसका लाभ जरूर उठाएं।उन्होंने ग्रामीणों से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुना । कार्यक्रम में हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति नही मिलने की शिकायत पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक को तुरंत बुलाकर फटकार लगाते हुए अविलंब छात्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा।साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को भी इस दिशा में कार्य करने को कहा।विकलांग प्रमाण पत्र नही होने के कारण एक दिव्यांग को पेंशन का लाभ नही मिला।अधिकारियों ने नियम का हवाला देकर प्रमाण पत्र बनाने के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा जाने की सलाह दी, जिसपर दिव्यांग के माता- पिता मायूस होकर लौट गए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राजेश बरला,अंचलाधिकारी खगेन महतो, थाना प्रभारी फिलिप मिज, सांसद प्रतिनिधि सुजन मुंडा ,बीपीओ चारु प्रसाद मांझी, मुखिया जयमिला लुगुन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, जेएसएलपीएस ,स्वास्थ्य,प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा,किसान क्रेडिट कार्ड, खाद्य आपूर्ति विभाग,बैंक,विधुत समेत अन्य विभागों के कुल 743 आवेदन प्राप्त हुए। जिसपर समाधान की दिशा समुचित पहल की गई। स्कूल के निकट शराब दुकान को बताया गंभीर
सिमडेगा:छात्रों व ग्रामीणों के द्वारा स्कूल के निकट शराब दुकान होने की परेशानी से उप विकास आयुक्त को कराया गया।छात्रों का कहना था कि शराब पीकर लोग विद्यालय परिसर में खाली बोतलों को यहां-वहां फेक देते हैं। ऐसे में छात्राओं को असहजता होती है।इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि ये गंभीर बात है और इस विषय पर आबकारी विभाग से बात कर इसका समाधान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।