Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलेबिरा सीएचसी की दूसरी नर्स भी मिली कोरोना से संक्रमित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2020 09:17 PM (IST)

    संसूकोलेबिरा(सिमडेगा) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा की एक और नर्स की कोरोना जांच

    कोलेबिरा सीएचसी की दूसरी नर्स भी मिली कोरोना से संक्रमित

    संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा की एक और नर्स की कोरोना

    जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विदित हो कि 18 जुलाई को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसके बाद केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पहुंची। जिसमें केंद्र की एक नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।नर्स का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है।जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के शर्मा ने बताया कि नर्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार सुबह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है तथा जहां पर नर्स किराए पर रह रही थी,वहां के 3 परिवार को होम कोरेंटिन में रहने के लिए निर्देश दिया गया है।तीनों परिवार के सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा।उनके घरों का भी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो दिनों तक के लिए सील किया गया है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड के ग्रामीणों में भय व्याप्त है। लोगों ने जिला प्रशासन से कोलेबिरा प्रखंड को पूर्ण रूप से लोग डाउन कराने की मांग की है। कोराना मीटर, सिमडेगा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल केस- 386

    24घंटे में - 01

    कुल सक्रिय-26

    24 घंटे में - 01

    कुल स्वस्थ-359

    24 घंटे में- 00

    कुल मौतें- 01

    24 घंटे में-00

    कुल टेस्ट-10,934

    24 घंटे में-40 कोरोना को रोकने के लिए सर्विलांस टीम गठित

    सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने कोरोना के प्रसार को रोकने हेतु जिला एवम प्रखंड स्तर पर निगरानी दल का गठन किया है।ये टीम विभिन्न चौक चौराहो पर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त गॉइड लाइन में निहित प्रावधान (यथा )शारीरिक दूरी बनाए रखने / मास्क प्रयोग / दुकानों पर एक समय में 5 व्यक्तियों से अधिक की भीड़ ना होना आदि पर निगरानी रखेगी। शहरी क्षेत्र के लिए जिला सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, जिसमें एक दंडाधिकारी, एक सहायक एवं दो पुलिस कर्मी रहेंगे। वे प्रिस चौक , झूलनसिंह चौक ,महावीर चौक ,भट्ठी टोली चौक ,सलडेगा चौक ,बाजार समिति,सप्ताहिक हाट बाजार में शारीरिक दूरी का पालन एवम मास्क का प्रयोग का निरीक्षण करेंगे। अगर मास्क के प्रयोग का अनुपालन नहीं किया जाता है तो आर्थिक दंड लगाएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से प्रतिदिन किसी चिह्नित चौक- चौराहों का निरीक्षण करेंगे। उसी तरह सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों ,बैंक ,पीडीएस दुकान, दवा दुकान ,डेली मंडी का निगरानी कर प्रतिदिन का प्रतिवेदन फोटोग्राफ के साथ देना सुनिश्चित करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner