जल संरक्षण के महत्व बतलाया
जल संरक्षण के महत्व बतलाया

जल संरक्षण के महत्व बतलाया
संसू,ठेठईटांगर(सिमडेगा): नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ठेठेईटांगर प्रखंड के जामबहार में जल जागरण अभियान पर युवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों ने बढ़-चढकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जल शपथ के साथ की गई। प्रशिक्षण में साधनसेवी के रूप में जलछाजन विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ सुभाष जी के द्वारा युवाओं को वर्षा जल संरक्षण, इसके तकनीक और इसकी आवश्यकता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को बताया कि वे अपने घर में वर्षा जल संरक्षण हेतु आवश्यक संरचना कैसे कम से कम लागत में बना सकते है।जल संरक्षण के लिए सोखता गड्ढ़ा बनाने और इससे भू- जल का स्तर को बनाए रखने, संरक्षित जल के उपयोग और साथ ही जिले में पानी की स्तर से युवाओं को अवगत कराया। साधनसेवी राकेश कुमार ने युवाओं को गांव में गंदा पानी की समस्या का समाधान और इसमें युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कैच द रेन अभियान का जिक्र करते हुए इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी । प्रशिक्षण उपरांत साधनसेवियों सुभाष जी, राकेश कुमार, ज्ञानी शर्मा और ब्रजनाथ मांझी के द्वारा सभी युवाओं को क्षेत्र भ्रमण कर जल संरक्षण हेतु आवश्यक संरचना के बारे में जानकारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।