Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Simdega News: केंद्र की प्रमुख योजनाओं का कैसे लें लाभ, कार्यशाला में दी गई जानकारी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:15 PM (IST)

    राजकीय पालिटेक्निक कालेज सिमडेगा में भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें न केवल योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई बल्कि इसका लाभ कैसे लिया जाए कौन- कौन से दस्तावेज की जरूरत है कब कौन सी प्रक्रिया पूरी करनी है पूरी जानकारी दी गई।

    Hero Image
    केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

    जासं,सिमडेगा : मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा राजकीय पालिटेक्निक कालेज, सिमडेगा में भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    इसमें न केवल योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, बल्कि इसका लाभ कैसे लिया जाए, कौन- कौन से दस्तावेज की जरूरत है, कब कौन सी प्रक्रिया पूरी करनी है, पूरी जानकारी दी गई।   

    कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भारत सरकार की प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना एवं उन्हें लाभ उठाने हेतु प्रेरित करना था।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा.संदीप कुमार शर्मा, प्राचार्य, राजकीय पालिटेक्निक कालेज, सिमडेगा उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कालेज के लगभग दो सौ बच्चों ने भाग लिया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात रोशन कुमार, जिला युवा अधिकारी, सिमडेगा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि डा. संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं न केवल युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं, बल्कि देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में उनकी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।

    इसके बाद प्रथम सत्र में सतीश अविजित मिंज,अग्रणी जिला प्रबंधक, सिमडेगा द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि योजना, एवं अन्य बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

    तत्पश्चात आरसेटी निदेशक शीत बसंत खलखो ने युवाओं को स्व-रोजगार प्रशिक्षणों, ऋण सुविधा एवं प्रशिक्षण के बाद वित्तीय सहायता के अवसरों की जानकारी दी।

    सिमडेगा कालेज के सहायक प्राध्यापक डा. दीपक कुमार द्वारा युवाओं को स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया,स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं पर गहन जानकारी देते हुए उनके लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।

    कार्यक्रम में भारत बी. बेक, मुनदीप कुमार साहू, नीतीश अनिरुद्ध लकड़ा, आकांक्षा प्रसाद, आरिफ हुसैन (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन), डा. एम. आर. बेग, सहित कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

    कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर सामूहिक संकल्प लिया गया।

    कार्यक्रम के मंच संचालन सोरीना टेटे (लेखपाल एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक) ने किया एवं आयोजन में सुखदेव मांझी,संजय पान एवं संगीता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।