Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटवर्क विहीन क्षेत्र में आफलाइन कराएं राशन वितरण : वित्त मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 09:48 PM (IST)

    जासंसिमडेगा राज्य सरकार के वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने शनिवार को परिसदन सभा कक्ष म

    Hero Image
    नेटवर्क विहीन क्षेत्र में आफलाइन कराएं राशन वितरण : वित्त मंत्री

    जासं,सिमडेगा : राज्य सरकार के वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने शनिवार को परिसदन सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की। सर्वप्रथम उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिले में संचालित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन से मंत्री को अवगत कराया। बैठक में विधायक भूषण बाड़ा भी उपस्थित थे। उन्होंने भी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से मंत्री को अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री ने समीक्षा के क्रम में कहा कि क्षेत्र का विकास पूरी निष्ठा एवं सेवा भाव से करें। जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यो में साथ लेकर चलें। जहां नियम के विरुद्ध काम हो, वहां अधिकारी बेहिचक कार्रवाई करें। जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। किसानों को लाभ, गरीबों को भोजन, पेंशन एवं कपड़ा सरकार दे रही है। शत प्रतिशत योग्य व्यक्ति को राशन कार्ड से लाभान्वित करें। उपायुक्त ने मंत्री को बताया कि नेटवर्क समस्या के कारण आनलाइन राशन देने में समस्या आ रही है। मंत्री ने मौके पर निदेशालय को दूरभाष के माध्यम से वैसे क्षेत्रों की जनता को आफलाइन राशन वितरण करने को कहा।

    उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि उन्हें खाद्य आपूर्ति विभाग का मंत्री बनाकर गरीबों की भूख मिटाने का अवसर मिला है।

    उन्होंने कहा कि श्रमिकों का निर्धारित दर से पारिश्रमिक मिले। सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों को निर्धारित पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा विभिन्न क्षेत्रों में सिमडेगा का प्रदर्शन बेहतर रहा है, इसे आगे भी बरकरार रखें। क्षेत्र का तेजी से विकास सरकार की प्राथमिकता है। सुदूरवर्ती क्षेत्र तक विकास की किरण प्रदर्शित हो। कुरडेग प्रखंड में राईस मिल की स्थापना के बारे में उपायुक्त ने अवगत कराया। मंत्री ने कहा राईस बॉल प्रोजेक्ट से किसानो को आर्थिक रूप से सबल बनाने में मदद मिलेगी। स्कूली छात्रवृति की समीक्षा के क्रम में कहा कि एक भी विद्यालय का बच्चा छात्रवृति से न छूटे। अपग्रेड हाई स्कूल कोलेबिरा को डीएमएफटी से आवश्यक मरम्मत कार्य कराने की बात कही। हर किसान को केसीसी लोन दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य के तीन लाख 65 हजार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने वनोपज से संबंधित प्रोसेसिग प्लांट लगाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ पहुंचाने को कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. शम्स तबरेज, उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, आइटीडीए निदेशक सलन भुईंया, एसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner