Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 पंचायतों में चल रहे प्रज्ञा केंद्र का दें फीडबैक : डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2020 07:35 PM (IST)

    डीसी सुशांत गौरव ने शुक्रवार को ई-गवर्नेस के तहत समीक्षा बैठक की।

    90 पंचायतों में चल रहे प्रज्ञा केंद्र का दें फीडबैक : डीसी

    जासं,सिमडेगा : डीसी सुशांत गौरव ने शुक्रवार को ई-गवर्नेस के तहत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क, यूआइडीएआइ तथा एनआइसी, एमआइएस एंट्री, डेसबोर्ड, सोशल मीडिया अतर्गत किए

    जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पंचायत भवन के माध्यम से क्रियान्वयन किए जा रहे कार्यों,प्रज्ञा केंद्र के संचालन के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि पंचायत भवन में शुरू किए गए प्रज्ञा केन्द्र की सुविधा के बारे में ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार करें। इसके साथ ही पंचायत भवन में पंचायत की उप समिति का अलग- अलग दिनों में बैठक आयोजित करें। जिसमें पंचायत स्तर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मी भाग लेंगे। बताया गया कि 94 पंचायत में से 90 पंचायतों के पंचायत भवन में प्रज्ञा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। सभी 90 पंचायतों में चल रहे प्रज्ञा केन्द्र का फिडबैक समर्पित करने का निर्देश ईडीएम दिया।जिले में तीव्रगति से बहाल की जा रही नेटवर्क सुविधा के बारे में कहा कि एयरटेल, जियो एव बीएसएनएल से रूट चार्ट की सूची लेकर एनओसी या अन्य प्रकार की समस्या का समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश एसी को दिया।उन्होंने कहा कि पूर्व में वैसे क्षेत्रों की समस्याओं का निराकरण करलें, ताकि मोबाईल क्नेक्टिविटी का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि उक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार सुनिश्चित किया जाए।मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों को भी उक्त योजना के तहत आच्छादित करने हेतु निबंधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वैसे विभाग जिनके द्वारा निर्माण के कार्यों का निष्पादन किया जाता है, निर्माण कार्य में शामिल श्रमिक एवं प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों का भी निबंधन कराया जा सकता है। वहीं जिला नियोजन कार्यालय में पंजीकृत श्रमिकों को लाभ देने की बात कही। संबंधित विभाग को इस दिशा में पत्राचार करने करने का निर्देश दिया। जिला के वेबसाईट की समीक्षा के क्रम में डीआईओ को विभागवार पत्राचार करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी, उपलब्धि एवं योजनाओं का अपडेशन करने की बात कही। शिक्षा सेवा से संबंधित जानकारी सभी पंचायत भवन में फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा। इसके अलावे उन्होने अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा , डीआइओ संदीप कुमार, इडीए चंद्रशेखर कुमार के अलावे अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें