25 गांव के ग्रामीणों ने बिजली में सुधार को ले किया धरना प्रदर्शन
बानो : प्रखंड मुख्यालय में कटिका फीड़र व तीन पंचायत के लगभग 25 गांव के ग्रामीणों ने बिजली क
बानो : प्रखंड मुख्यालय में कटिका फीड़र व तीन पंचायत के लगभग 25 गांव के ग्रामीणों ने बिजली की लचर स्थिति मे सुधार की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना प्रर्दशन दिया। बाद मे बिजली विभाग के एसडीओ व सीओ मनेद्र भगत ने जल्द सुधार करने का आश्वासन देने के बाद धरना प्रदर्शन कार्यक्रम समाप्त किया गया। मालुम हो कि कटिका फीड़र के तीन पंचायत सोय, सिम्हातु व बेड़ाईरगी पंचायत के ग्रामीणो ने पिछले चार महीना से बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान है।क्षेत्र मे बिजली हमेशा गुल रहती है तथा लोगों को बिना बिजली का उपयोग किये बिल भी देना पड़ता है। इससे आक्रोशित ग्रामीणो ने एक सप्ताह पूर्व मे बिरसा चौक जाम किया था। जाम के दिन 9 सितंबर तक बिजली आपूर्ति में सुधार करने का आश्वासन बीडीओ व सीओ ने दिया था,लोकिन अब तक बिजली आपूर्ति मे सुधार नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रर्दशन किया तथा बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की बिजली विभाग के एसडीओ ने जल्द सुधार कराने व ग्रामीणो को इसमे सहयोग करने का आग्रह किया गया। मौके पर ग्रामीणो ने दो कर्मचारियों को हटाने की भी मांग की है । इस अवसर पर दिलमोहन साहु, मुखिया अटल लुगुन, सहित.काफी.संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।