Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के बीच जाकर योजना के बारे में बताएं:डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Dec 2021 09:50 PM (IST)

    जासंसिमडेगाउपायुक्त सुशांत गौरव ने पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ पंचायत में आयोजित

    Hero Image
    ग्रामीणों के बीच जाकर योजना के बारे में बताएं:डीसी

    जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लिया। विभागों के स्टॉलों का एक-एक कर निरीक्षण किया। ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण एवं सरकार की योजना का लाभ दिलाने हेतु नियुक्त कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्टॉल तक नहीं आ पा रहे है, तो उनके बीच जाकर उन्हें योजनाओं के बारे में बताएं। अधिक से अधिक ग्रामीणों को कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर मिले। ग्राम सभा के माध्यम से आवास की सूची पारित करने की बात कही। मनरेगा स्टाल निरीक्षण के क्रम में जाब कार्ड का लाभ श्रमिक को देने के साथ-साथ श्रमिकों को समय पर पेमेन्ट मिले, इस दिशा में आवश्यक बातें कही। आपूर्ति विभाग के स्टॉल निरीक्षण के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि अयोग्य व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से हटाने की सूचना दें, योग्य व्यक्ति का नाम जोड़ा जायेगा। एनीमिया की जांच कार्यक्रम में ग्रामीण के बीच जाकर जांच करते हुए ग्रामीण को रिर्पोट से अवगत कराने की बात कही। उन्हें पोषण के प्रति भी जागरूक करने की बात कही। पोषण के स्टाल को सजा कर रखने को कहा। ग्रामीण देख कर भी पोषण के प्रति जागरूक होंगे। कृषि विभाग को समय पर बीज वितरण करने की बात कही। उन्होंने प्रखंड अन्तर्गत बत्तख पालन को बढ़ावा देने की बात कही। साथ हीं पशुपालन की योजना से ग्रामीणों को आच्छादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का पूरा लाभ लें। विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल यहां लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने सभी स्टॉलो का जाकर पुछ-ताछ करने की बात कही कि किस प्रकार योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सभी कर्मी आपके साथ सरलता भाव से आपकी समस्या का निवारण एवं योजनाओं की जानकारी देंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़ एस महतो, मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें