Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के सभी प्रखंडों में बनेगा कोल्ड स्टोरेज : डीसी

    उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक का आ

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Dec 2020 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    जिले के सभी प्रखंडों में बनेगा कोल्ड स्टोरेज : डीसी

    जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने का निर्देश दिया। वज्रपात, सर्पदंश, व अन्य तरह से घटित होने वाले आपदा से बचाव एवं जरूरतमंद को मदद पहुंचाने की बात कही गई। इस विषय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालय खुलने के बाद बच्चों के बीच इसका प्रचार-प्रसार व परिचर्चा इत्यादि सुनिश्चित कराने को कहा । कोविड-19 से संबंधित ट्रूनेट मशीन से किए गए जांच से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। प्राकृतिक आपदा एवं कोविड-19 से संबंधित फ्लैक्स का अधिष्ठापन सभी पंचायत व थाना में कराने का निर्देश दिया। हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए लाईट का निर्माण किया जा रहा है।गांव के लोग इसकी देख-रेख करेंगे। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग लाईट लग जाने से हाथी को भगाने में काफी सहयोग होगा।बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। अनुमंडल पदाधिकारी को नगर परिषद् के पार्क में किए जाने वाले मरम्मती यथा पार्क के पथ,गेट,रंग-रोगन एवं साफ-सफाई का कार्य ससमय पूर्ण कराते हुए पार्क को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। वन विभाग के पार्क को साफ-सफाई एवं सुसज्जित करते हुए ससमय चालू करने का निर्देश दिया। बानो में रूर्बन मिशन के तहत लाह प्रोसेसिग प्लान्ट बनाया जा रहा है,जो महिला समूह के माध्यम से संचालित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोर का निर्माण किया जाएगा। जमीन चिह्नित करते हुए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। शहर में एथलीट स्टेडियम एवं इन्डोर स्टेडियम निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बैठक में अपर समाहर्ता,वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसडीओ नगर परिषद् अध्यक्ष, जिला परिसद् उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें