शिक्षा विकास की प्रथम सोपान : बिशप
सिमडेगा : शहर के सामटोली स्थित उर्सुलाईन बालिका इंटर कॉलेज को स्थायी प्रस्वीकृति मिलने पर गुरुवार को विद्यालय परिसर में धन्यवाद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विशप विंसेंट बरवा ने अपने सहयोगी फादर फिलमोन एक्का, फादर विजय, फादर पिटर बारला के साथ संयुक्त रूप से मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया। मौके पर विशप ने अपने संदेश में कहा कि युसी को स्थायी प्रस्वीकृति मिलना पूरे कैथॉलिक समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। हर सफलता व उन्नति के पीछे ईश्वर का हाथ होता है। मानव जीवन में शिक्षा ही विकास की प्रथम सोपान है। उन्होंने ने कहा वर्तमान समय में गुणात्मक शिक्षा के बगैर मनुष्य पशु के समान है। ऐसे में हम सबों को समाज को सुशिक्षित बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। बिशप ने कहा उर्सुलाईन की धर्मबहनें समाज की नयी पीढ़ी को शैक्षिक विकास की ओर अग्रसरित कर रहीं हैं। मौके पर इंटर की छात्राओं ने मिस्सा गीत व स्वागत गीत गायीं। मिस्सा अनुष्ठान के पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का स्वागत भाषण स्कूल की प्राचार्या सिस्टर हिरमिना व धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर मरिना एक्का ने दी। मौके पर पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, प्रिसयुस खेस्स, निरंजन प्रसाद, सिस्टर अगुस्टिना, अनिता, किरण, एंजेला, विनिता, प्रिति संगीता लकड़ा आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।