Move to Jagran APP

वनभोज के नाम रहा साल का पहला संडे

आदित्यपुर : संत गुरु रविदास समाज समिति, कुलुपटांगा बस्ती, आदित्यपुर-2 का वार्षिक मिलन समारोह स

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 01:34 AM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 01:34 AM (IST)
वनभोज के नाम रहा साल का पहला संडे
वनभोज के नाम रहा साल का पहला संडे

आदित्यपुर : संत गुरु रविदास समाज समिति, कुलुपटांगा बस्ती, आदित्यपुर-2 का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज रविवार को आसंगी चेक डैम में संपन्न हुआ। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस दौरान समाज के वरीय समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। मौके पर जिला भाजपा के महामंत्री गणेश महाली, संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान, सतीश शर्मा, श्रीमती प्रभासिनी कालुंडिया, रिंकू राय, कृष्ण मुरारी झा, अनुराग श्रीवास्तव, जितेन्द्र शुक्ला, रंजन दास, ब्रह्मानन्द झा, शनि कुमार, दीपक महतो, संरक्षक श्यामबाबू दास, कार्तिक दास, सुभाष दास, जितेन दास, महावीर दास, सुरेश दास, संजय दास, रतन दास, विजय दास, त्रिलोचन दास, बादल दास, गणेश दास, महेश दास, हबला दास, दीपक दास आदि उपस्थित थे.

loksabha election banner

अंगिका विकास परिषद का वार्षिक कैलेंडर विमोचित

आदित्यपुर : अंगिका विकास परिषद, सरायकेला-खरसावा जिला का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन रविवारको किया गया। आदित्यपुर के होलीडे इन प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, सचिव श्रीधर झा, संरक्षक भोला मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, ऋतुराज सिंह, अनुज कुमार, मुकेश कुमार, श्याम सुन्दर साह, बी के झा, मदन मोहन झा आदि उपस्थित थे।

माहुरी वैश्य मंडल का वार्षिक वनभोज संपन्न

आदित्यपुर : माहुरी वैश्य मंडल, जमशेदपुर का 16वां वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में रविवार को हुआ। जिसमें जमशेदपुर एवं आस-पास के माहुरी वैश्य समाज के लोग सपरिवार शरीक हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां मथुरासिनी की वन्दना से हुई। इस दौरान बेटी पढ़ाओ, बेटी बजाओ, गोरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरुक किया गया। वहीं, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का अयोजन किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुनील सेठ, सचिव प्रह्लाद राम भदानी, उपाध्यक्ष सूरज भदानी, अशोक भदानी व महेन्द्र प्रसाद, संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार, संगठन सचिव अशोक कुमार चरणपहाड़ी, प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे। कोल्हान मानवाधिकार संगठन का 13वां स्थापना दिवस संपन्न

आदित्यपुर : आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय परिसर में कोल्हान मानवाधिकार संगठन का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर वरीय शिक्षाविद डॉ बालमुकुंद पैनाली, गायत्री शिक्षा निकेतन के सचिव सत्यप्रकाश सुधांशु एवं भीष्म सिंह अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष जे पी सिंह ने किया। मौके पर अनिल कुमार, सविता जैन, विवेक शर्मा, राकेश कुमार, इन्द्रपाल सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह, पार्षद नीतू शर्मा, ऋतिका मुखी, किरण सिंह, अर्चना, सावित्री शर्मा आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रेस प्रवक्ता अनिल कुमार ने दिया।

शिविर में 114 मरीजों के आंखों की हुई निश्शुल्क जांच

आदित्यपुर : इंडियन वेलफेयल सोसायटी के द्वारा रविवार को आदित्यपुर स्थित आसंगी बस्ती ओडिया मीडिल स्कूल में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 114 मरीजों के आंखों की जांच की गई। जिसमें से 23 मोतियाबिंद के मरीज मिले। 12 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में इनका ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ एनआइटी, जमशेदपुर के डीन (फैकल्टी वेलफेयर) डॉ अरविंद कुमार चौबे, आरएसबी ट्रासमीशन के वरीय प्रबन्धक दयानन्द कुमार, समाज वैज्ञानिक रविन्द्र नाथ चौबे तथा एनआइटी के प्रो बी के प्रसाद ने किया।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का महाधिवेशन संपन्न

आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित ईचा-गालूडीह कॉम्पलेक्स परिसर में रविवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) का प्रमंडलीय महाधिवेशन संपन्न हुआ। इस दौरान सरायकेला-खरसावा, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम जिले के कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर विचार-मंथन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व प्रदेश 20 सूत्री के सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने किया। मौके पर वरीय नेता प्रफ्फूल चन्द्र गोराई, नीलमोहन बानरा, प्रणव शकर आदि उपस्थित थे।

पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह का अभिनन्दन

आदित्यपुर : अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज नववर्ष के मौके पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह काग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अजय सिंह का अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी । मौके पर यूथ इंटक के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, खुर्शीद आलम, आदि उपस्थित थे.

नमो फैंस क्लब ने की वेंटिलेटर युक्त वातानुकूलित एंबुलेंस की मांग

आदित्यपुर : नरेन्द्र मोदी फैन्स क्लब ने सासद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ से आदित्यपुर क्षेत्र के लिए क्लब के लिए वेंटिलेटर युक्त वातानुकूलित एंबुलेंस उपलब्ध कराने की माग की। क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को गिलुआ से उनके आवास पर मुलाकात की तथा उन्हें क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कायरें की जानकारी दी गई। गिलुआ ने क्लब के कायरें की सराहना की तथा शीघ्र एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

टोल टैक्स के विरुद्ध धरना में भाग लेने की अपील

आदित्यपुर : नागरिक समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने चार किमी की परिधि में दो स्थानों पर टोल टैक्स की वसूली के विरुद्ध आगामी 13 जनवरी को गिद्धिबेड़ा में धरना में सभी संस्था एवं संगठनों से भाग लेने की अपील की है।

हड़ताल को सफल बनाने के लिए निकला मशाल जुलूस

आदित्यपुर : केंद्र सरकार की मजदूर/किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी आठ एवं नौ जनवरी को आहूत देशव्यापापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए इंटक के नेतृत्व में मजदूर संगठनों ने रविवार की शाम शाम मशाल जुलूस निकाला। आकाशवाणी चौक से शुरु हुआ जुलूस मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए एस टाईप चौक एवं पान दुकान चौक तक गया। मौके पर पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय, एसयूसीआइ (सी) की महिला नेत्री लीला दास, जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, मजदूर नेता विनोद राय, बृजमोहन सिंह, विष्णुदेव गिरी, अंजनी पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.