Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादी के 75वें वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 08:30 AM (IST)

    आजादी के 75वें वर्षगांठ पर कुचाई में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान लोगों ने शान के साथ तिरंगा फहराया..

    Hero Image
    आजादी के 75वें वर्षगांठ पर शान से लहराया तिरंगा

    संवाद सूत्र, खरसावां : आजादी के 75वें वर्षगांठ पर कुचाई में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान लोगों ने शान के साथ तिरंगा फहराया। कुचाई प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सुजाता कुजूर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रमुख करम सिंह मुंडा, जिप सदस्य झींगी हेंब्रम, सीओ रवि कुमार, एमओ शंकर साव, जेएसएलपीएस के बीसी रमेश प्रसाद द्विवेदी, बीपीओ निपेन कुमार, सुबोध टुडू, भीम उपाध्याय, नीलम हांसदा आदि उपस्थित थे। इसके बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बीडीओ सुजाता कुजूर, लैंपस कार्यालय में लुबु हेंब्रम, थाना परिसर में थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, दलभंगा ओपी में प्रभारी सतवीर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शिव चरण हांसदा, जैप के कैंप में समादेशक मो गुलाम अंसारी, सीआरपीएफ के 157 एफ के दलभंगा कैंप में सहायक कमांडेंट प्रदीप यादव, एमएस कुचाई में अतुलानंद कुमार, दलभंगा हाई स्कूल में जगदीश चंद्र महतो, कुचाई पीपीसी में कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा सभी सरकारी स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। खरसावां में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस : प्रखंड में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खरसावां प्रखंड कार्यालय व छऊ नृत्य कला केंद्र में बीडीओ गौतम कुमार, अग्र परियोजना कार्यालय में पीपीओ सुनील कुमार शर्मा, बीआरसी में बीईईओ बचन लाल यादव, वन विभाग में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सहायक अभियंता मिज, थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रकाश रजक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुंदर लाल मार्डी, डीएसए कार्यालय में छोटराय किस्कू, आदर्श महिला कालेज में प्राचार्या डा. स्पार्कलीन देई, मॉडल डिग्री कालेज में प्राचार्य उमा शंकर प्रसाद, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विजय महतो ने ध्वजारोहण किया। रिडींग स्थित सीआइएसएप 157 बटालियन में सहायक कमांडेंट मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया। पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया। आमदा ओपी में ओपी प्रभारी मो नौशाद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके अलावा आमदा खादी पार्क में बीडीओ गौतम कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बुनकर उपस्थित थे। सेंट्रल सिल्क बोर्ड की ओर से संचालित बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रभारी वैज्ञानिक डा. तिरुपम रेड्डी ने ध्वजारोहण किया। झामुमो कार्यालय में विधायक ने किया ध्वजारोहण : विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां व बड़ाबांबो स्थित झामुमो कार्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की कुर्बानी के बाद हमें यह आजादी मिली है। आजादी के 75वें वर्ष गांठ पर यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि देश की एकता, अखंडता व आपसी सदभाव बनी रहे। मौके पर विधायक दशरथ गागराई की धर्मपत्नी बसंती गागराई, विधायक पुत्र राहुल गागराई, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, सचिव सुरेश मोहंती, बुधन सिंह हेंब्रम, रानी बानरा आदि उपस्थित थे। सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा : रविवार को प्रखंड क्षेत्र में आजादी का 75वां वर्षगांठ सादगी पूर्वक मनाया गया। विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में शान से ध्वजारोहण किया गया। प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में बीडीओ डांगुर कोड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दीपशिखा मिंज, थाना परिसर में थाना प्रभारी शंभू शरण दास और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार केसरी ने ध्वजारोहण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा नौ व 10 की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों ने पार्टी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीओ धनंजय कुमार, सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी, प्रमुख विशु हेंब्रम, उपप्रमुख विनय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, समन्वयक सावन सोय, विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, हीरालाल सतपथी समेत कई उपस्थित थे। गोपबंधु विद्यालय में पूर्व विधायक किया ध्वजारोहण : गोपबंधु उच्च विद्यायल हामंदा राजनगर में रविवार को कोविड गाइडलाइन का पालन कर 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। पूर्व विधायक सह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनंतराम टुडू ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से तो हमें आजादी मिल गई। अब वक्त है गरीबी, भुखमरी व असमानता से आजादी पाना है। सचिव रामेश्वर मंडल ने कहा कि हामंदा स्कूल के विकास में सभी का अहम योगदान है। परंतु विद्यालय पिछले वर्षों से आपसी सहयोग से चल रहा है। विद्यालय को सिर्फ स्थापना अनुमति प्राप्त है, जिसके कारण बच्चे इस स्कूल से सिर्फ मैट्रिक की परीक्षा ही दे पाते हैं। विद्यालय को प्रस्वीकृति नहीं मिलना, छात्र-छात्राओं का सरकारी अनुदान से वंचित होना और विद्यालय को किसी प्रकार का कोई अनुदान नहीं मिलना चिता का विषय है। यहां दो सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। रामेश्वर ने कहा कि विद्यालय को सरकारी प्रस्वीकृति दिलाने व विद्यालय के बेहतर विकास के लिए संकल्प लेना होगा, ताकि छात्र-छात्राओं को हर तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके। मौके पर सह सचिव सहदेव महतो, उपाध्यक्ष बलदेव मंडल, महानंद प्रधान, अनिल मुखी, शिक्षक गोलक प्रधान, रामप्रसाद महतो, परेश महतो, घासीराम महतो समेत कई उपस्थित थे। मैट्रिक में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले भैया-बहन व अभिभावक सम्मानित : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ 75वां स्वतंत्रता दिवस अमृत उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन के साथ भारत माता की पूजा की गई। विद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव रमानाथ आचार्य ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। इसके लिए न जाने कितने देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इसे पाने के लिए देशभक्तों ने निरंतर संघर्ष किए। विद्यालय की बहन चंदना महतो ने मैट्रिक की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक लाकर कोल्हान प्रमंडल में प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही राज्य में पांचवा स्थान हासिल की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की ओर से विद्यालय में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले भैया-बहनों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मानित होने वाले भैया-बहनों में चंदना महतो (97.20 प्रतिशत), नीतू महतो (93.80 प्रतिशत), दीपशिखा उरांव (93.20 प्रतिशत), तनुश्री महतो (90.60 प्रतिशत), रिनू मुर्मू 89.40 प्रतिशत, नेहा महतो (89 प्रतिशत), कालीचरण पूर्ति (88.80 प्रतिशत), हृतिक महतो (88.20 प्रतिशत), मनीषा हेंब्रम 88 प्रतिशत), सेमी मंडल (87 प्रतिशत) शामिल हैं। मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, कोषाध्यक्ष प्रसाद महतो, अभिभावक प्रतिनिधि चिरंजीवी महापात्र, सदस्य सुदीप पटनायक, गणेश सतपथी, पार्थसारथी दास, सदस्य उर्मिला महापात्रा, आचार्य प्रतिनिधि तुषारकांत पति, सामाजिक समरसता प्रमुख विजय लाल समेत आचार्य दीदी उपस्थित थे। सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल सरायकेला व उत्कलमणि आदर्श पाठागार में भी ध्वजारोहण किया गया।