Train Accident: झारखंड में रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे; चाईबासा-राजखरसावां रूट पर आवागमन बाधित
राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल एक मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना चाईबासा-राजखरसावां रेल खंड में हुई। मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया है। सायरन के जरिए दुर्घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को दी गई। रेलवे कर्मचारी ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
संंवाद सूत्र, खरसावां। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गयीं।
चाईबासा-राजखरसावां रेल खंड में लाइन संख्या 5 में मालगाड़ी बेपटरी हुई। राजखरसावां रेलवे स्टेशन से करीब 600 मीटर आगे चाईबासा-राजखरसावां रेलखंड के डाउनलाइन के ट्रैक नंबर 5 के पास की घटना है।
हालांकि, मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन 5 नंबर रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित है। रेलवे ट्रेक को दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है। देर रात तक ट्रेक पर यातायात चालू होने की बात कही जा रही है। अन्य ट्रेकों में ट्रेनों का आवागमन सामान्य है।
ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए क्या कर रहे कर्मचारी
मालगाड़ी के बेपटरी होते ही इसकी जानकारी सायरन के माध्यम से स्थानीय रेल अधिकारियों को दी गयी। इसकी सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराने में जुटे हैं।
मालगाड़ी बेपटरी होने की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी से लेकर आरपीएफ और अन्य कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और डिरेल हुई मालगाड़ी के डिब्बों को हटाकर ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।
लौह अयस्क भरा था मालगाड़ी में
- बताया जा रहा है कि बड़बिल से लौह अयस्क लेकर यह माल गाड़ी राज खरसावां के रास्ते कांड्रा की ओर जा रही थी।
- राज खरसावां रेलवे स्टेशन पहुंचने से करीब 600 मीटर पूर्व इस मालगाड़ी के 3 बोगी डिरेल हो गए, इसमें से तीन बोगी पूरी तरह से ट्रेन से नीचे उतर गये।
- घटना की जांच चल रही है। मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना मिलने के बाद डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया।
- चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीएमई, एडीआरएम विनय कुजूर आदि घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में कुछ भी बताने से रेलवे के अधिकारी बच रहे हैं।
राजखरसावां में 20 अगस्त को भी बेपटरी हुई थी मालगाड़ी की दो बोगियां
इससे पूर्व 20 अगस्त 2024 को भी राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गयी थी।
हालांकि, तब भी मालगाड़ी बेपटरी होने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इससे कुछ देर तक रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित रहा। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त कराया।
यह भी पढ़ें-
झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान
जमशेदपुर के रेलकर्मियों के बच्चों लिए खुशखबरी, रेलवे देने जा रही ये खास सुविधा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।