Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: सरायकेला में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, पटरी से उतरे ट्रेन के कई डिब्बे

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 10:07 AM (IST)

    सरायकेला के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास शनिवार सुबह दो मालगाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। टाटानगर से पुरुलिया जा रही लोहा लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई जिससे उसके भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह करीब चार बजे हुई।

    Hero Image
    सरायकेला के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास शनिवार सुबह दो मालगाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास शनिवार सुबह दो मालगाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन पर टाटानगर से पुरुलिया जा रही लोहा लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई।

    पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बे विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गए, जिससे विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

    घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बचाव दल पहुंच गए हैं। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह घटना कैसे हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह-सुबह एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार कर पुरुलिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन में तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर लोग उस तरफ देखने दौड़े। यह घटना पितकी रेलवे फाटक और स्टेशन के बीच हुई।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन मालगाड़ी की बजाय यात्री ट्रेन होती, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और घटना की जाँच शुरू कर दी गई है।