VIDEO: सरायकेला में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, पटरी से उतरे ट्रेन के कई डिब्बे
सरायकेला के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास शनिवार सुबह दो मालगाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। टाटानगर से पुरुलिया जा रही लोहा लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई जिससे उसके भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह करीब चार बजे हुई।

जागरण संवाददाता, सरायकेला। चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास शनिवार सुबह दो मालगाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन पर टाटानगर से पुरुलिया जा रही लोहा लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई।
पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बे विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गए, जिससे विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
आद्रा डिवीज़न मे मालगाड़ी बेपटरी। कई ट्रेन परिवर्तित हुई। @IndianRailMedia @RailMinIndia @RailwaySeva @serailwaykol pic.twitter.com/ZgEVS0wZC0
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) August 9, 2025
घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बचाव दल पहुंच गए हैं। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह घटना कैसे हुई।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह-सुबह एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार कर पुरुलिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रेन में तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर लोग उस तरफ देखने दौड़े। यह घटना पितकी रेलवे फाटक और स्टेशन के बीच हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन मालगाड़ी की बजाय यात्री ट्रेन होती, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि रेलवे अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं और घटना की जाँच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।