मंकी पाक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी, लक्षण दिखते ही चिकित्सक की सलाह लेकर कराएं इलाज
मंकी पाक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारीलक्षण दिखते ही चिकित्सक की सलाह लेकर इलाज कराएं

मंकी पाक्स वायरस को लेकर अलर्ट जारी, लक्षण दिखते ही चिकित्सक की सलाह लेकर कराएं इलाज
जागरण संवाददाता, सरायकेला : मंकीपाक्स को लेकर सरायकेला-खरसावां जिले में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से सजग रहने की अपील की गई है। मंकी पाक्स के लक्षण मिलने वाले मरीजों को अलग वार्ड में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बत्या कि यह वायरल डिजीज है। मंकी पाक्स के शुरुआती लक्षण सामान्य वायरल फीवर की तरह सिर दर्द व बुखार के साथ होते हैं। बाद में शरीर में बड़े-बड़े फोड़े व फफोले निकल आते हैं। इससे अत्यधिक घबराने की आवश्यकता नहीं है। लक्षण दिखते ही चिकित्सक से सलाह लेकर समय पर संपूर्ण इलाज कराएं। इसका इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि वायरल डिजीज होने के कारण यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर ही दूसरे व्यक्ति में यह फैलता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बना कर रखें। संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुओं से दूर रहकर मंकीपाक्स से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंकी पाक्स के संभावित खतरे को देखते हुए सभी हेल्थ सेंटर व अस्पतालों को सजग और अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि कोरोना के बाद मंकी पाक्स वायरस ने जन्म लिया है। हालांकि, अब तक कोई मरीज सामने नहीं आया है। अस्पतालों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या है मंकी पाक्स वायरस
मंकी पाक्स स्माल पाक्स की तरह ही वायरल इंफेक्शन है, जो चूहों और खासकर बंदरों से इंसानों में फैल सकता है। यदि कोई जानवर इस वायरस से संक्रमित है और इंसान उसके संपर्क में आता है तो संभावना है कि उसे भी मंकीपाक्स हो जए। यह देखने में चेचक का बड़ा रूप लगता है। इसमें भी लगभग वही लक्षण हैं। संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा जाता है, ताकि किसी दूसरे में यह बीमारी न फैले। फेस मास्क का इस्तेमाल व साफ-सफाई पर ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
मंकी पाक्स के लक्षण : पूरे शरीर पर गहरे लाल रंग के दाने, निमोनिया, तेज सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, अत्यधिक थकान, तेज बुखार आना, शरीर में सूजन, एनर्जी में कमी होना, स्किन में लाल चकते, समय के साथ लाल चकतों का घाव का रूप लेना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।