Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Seraikela Rain Alert: सरायकेला में बारिश मचा सकती है भयंकर तबाही, DC ने लोगों से की खास अपील

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:16 PM (IST)

    सरायकेला में भारी वर्षा के कारण नदियों और जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है खासकर बच्चों को जल स्रोतों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वर्षा से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं मकान गिर सकते हैं और खेतों में काम कर रहे किसानों को भी खतरा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा तथा मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में अत्यधिक वर्षा की संभावना व्यक्त किए जाने के परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह द्वारा आम नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला उपायुक्त ने कहा कि लगातार वर्षा के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नदियों, तालाबों, डोभा, जलाशयों एवं नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति में आम नागरिकों विशेषकर बच्चों को इन जल स्रोतों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है।

    उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि भारी वर्षा के कारण सड़क अवरुद्ध होने, कच्चे एवं जर्जर मकानों के गिरने, वज्रपात, जलजमाव एवं फसलों को क्षति पहुंचने की संभावना बनी रहती है। इसके अतिरिक्त खेतों में कार्यरत कृषकों एवं खुले में विचरण कर रहे मवेशियों को भी वज्रपात से खतरा बना रहता है।

    सावधानी बरतना जरूरी

    ऐसी स्थिति में अत्यधिक सावधानी अपनाना नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्णतः तैयार है। जलजमाव की स्थिति वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

    सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को तालाब, डोभा, जलाशय, नदी-नालों अथवा जलजमाव वाले क्षेत्रों की ओर न जाने दें तथा उन्हें सुरक्षित रखें। विशेष परिस्थिति को छोड़कर घरों से बाहर न निकलें।

    खराब मौसम के दौरान अनावश्यक आवाजाही से बचें एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।