Jharkhand News: ब्राउन शुगर के साथ 3 युवक गिरफ्तार, मानगो, खूंटी-तमाड़ तक होती थी सप्लाई
सरायकेला पुलिस ने आदित्यपुर क्षेत्र में ब्राउन शुगर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरआईटी थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में संजय गोस्वामी सिरिल जोजो और रतन नाग उर्फ रतन लोहार के पास से कुल 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर क्षेत्र से ब्राउन शुगर की सप्लाई जमशेदपुर, तमाड़, खूंटी तक की जाती है। वहां के युवक आदित्यपुर आकर ब्राउन शुगर की पुड़िया अपने साथ खरीद कर ले जाते हैं। ऐसे कई मामलों में पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।
ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने 29 अगस्त को आरआईटी थाना क्षेत्र में छापामारी कर मानगो को उलीडीह ओपी के कालिकानगर निवासी संजय गोस्वामी को 70 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो संजय गोस्वामी आदित्यपुर से ब्राउन शुगर खरीद कर मानगो क्षेत्र में इसकी बिक्री करने का काम कर रहा है। कई महीनों से संजय इस कार्य में लगा हुआ था। लेकिन पुलिस को हत्थे यह 29 अगस्त को आया है।
जिले में चल रहे ब्राउन शुगर के कारोबार में लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। इसी के तहत जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 32 स्थित सूर्य मंदिर के समीप पुलिस ने छापामारी कर तीन युवकों उलीडीह थाना के कालिका नगर निवासी संजय गोस्वामी, आरआईटी थाना के रायडीह बस्ती निवासी सिरिल जोजो, रायडीह बस्ती के रतन नाग उर्फ रतन लोहार को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। उक्त बातें संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर संवैया ने कही।
उन्होंने बताया कि जिले में ब्राउन शुगर के अवैध खरीद बिक्री एवं व्यापार के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था। इसी के तहत उन्हें सूचना ब्राऊन शुगर की खरीद बिक्री की सूचना मिली कि रोड नंबर- 32 सूर्य मंदिर के समीप सरकारी शौचालय के पास कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री किया जा रहा है।
सूचना प्राप्त होने के उपरांत छापामारी दल का गठन कर रोड नंबर 32 सरकारी शौचालय के पास पहुंचकर त्वरित छापामारी कर अवैध ब्राउन शुगर को खरीद बिक्री में लिप्त तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से कुल 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में उपस्थित कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि संजय गोस्वामी के पास से 70 पुड़िया जिसका वजन पुड़िया सहित 15.56 ग्राम, सिरिल जोजो के पास से बरामद कुल 20 पुड़िया जिसका वजन पुड़िया सहित 2.08 ग्राम, रतन नाग उर्फ रतन लोहार के पास से 20 पुड़िया जिसका वजन पुड़िया सहित कुल 2.00 ग्राम बरामद किया गया।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, पुअनि संजीत कुमार, सअनि जय प्रकाश तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।