सरायकेला-खरसावां में चोरी की 17 मोटरसाइकिल और पिकअप वैन जब्त, 10 आरोपित गिरफ्तार, 4 नाबालिग पकड़े
सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने आदित्यपुर और कुचाई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 17 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वैन जब्त की। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी से जुड़े दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की अन्य मोटरसाइकिलें और वाहन बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर व कुचाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिकअप वैन जब्त किया है। उक्त बातें संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कही।
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिलों की चोरी से जुड़े दस आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि चार नाबालिगों को पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में अवैध हथियार,मादक पदार्थ एवं सम्पत्ति मूलक कांडों की रोकथाम हेतु अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में छापामारी दल द्वारा लाल बिल्डिंग, आदित्यपुर टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दो युवकों को काला रंग के बिना नंबर का हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गुरुवार को पकड़ा गया। दोनों को बारी- बारी से पूछने पर अपना नाम सुजीत दास उर्फ मोटा दास व लव मांझी उर्फ रेपो बताया। सत्यापन के क्रम प्रयुक्त मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई ।
पूछताछ के क्रम में इन दोनों द्वारा एक गिरोह के साथ मिलकर और भी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा सुजीत दास उर्फ मोटा दास, लव मांझी उर्फ रेपो के निशानदेही पर चोरी के अन्य सात मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन को बरामद किया गया।
इस मामले में पुलिस ने कोवाली निवासी, सुजीत दास उर्फ मोटा दास, बोलाईडीह निवासी लव मांझी उर्फ रेपो, कोवाली अजीत दास उर्फ छोटा दास, गम्हरिया निवासी भीम यादव उर्फ प्रिंस, कांड्रा निवासी तरुण यादव उर्फ राधे, गम्हरिया निवासी रासु गोराई, गम्हरिया निवासी विलियम कुमार कर, गम्हरिया निवासी शिवा दास को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि कुचाई के पागारडीह निवासी संजीव सोय की मोटरसाइकिल 10 सितंबर को चोरी हो गई थी। जिसका सनाह कुचाई थाना में दर्ज कराया गया था। चोरी गये मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गोपीडीह चौक के पास वाहन चेकिंग लगाया गया और चेकिंग के दौरान चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ छह लोगों को पकड़ कर थाना लाया गया।
थाना में पूछताछ के क्रम में पकड़े गये सभी छह आरोपितों द्वारा उक्त दो मोटरसाइकिलों के अलावा अन्य सात मोटरसाइकिल चोरी कर छुपाकर रखने की बात बताई गई ।
इस मामले में टोकलो निवासी अमित कुम्भकार, टोकलो निवासी उदय सामाड़ को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में चार नाबालिग पकड़ाए गए। आरोपितों की निशानदेही पर कुल नौ मोटरसाइकिलों को टोकलो थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बरामद किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।