Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: साले के साथ बाजार घूमने गया था युवक, एक चूक से चली गई जान

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:28 PM (IST)

    सरायकेला में तितिरबिला पुलिया के पास सड़क किनारे खड़ी हाईवा से बाइक टकराने से शंभू महतो नामक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका साला घायल हो गया। घटना के बाद हाईवा चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सड़क किनारे अवैध पार्किंग से लगातार हादसे हो रहे हैं।

    Hero Image
    रोड में खड़े हाइवा से टकराई बाइक

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला थाना क्षेत्र के तितिरबिला पुलिया के समीप सड़क किनारे खड़ी हाईवा के पीछे से बाइक सवार तेज रफ्तार में टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही उत्तमडीह निवासी शंभू महतो की मौत हो गई, जबकि उसका साला जीतू महतो गंभीर रुप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सोमवार की है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टर ने शंभू महतो को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद सड़क किनारे खड़ा वाहन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया।

    जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती वहां कोई वाहन नहीं था। जानकारी के अनुसार शंभू महतो ससुराल कालापाथर गांव गया था। अपना साला जीतू महतो के साथ बाइक पर सरायकेला बाजार आए थे। वापस लौटने के दौरान तितिरबिला पुलिया के समीप खड़ी हाइवा से टकरा गए।

    घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।

    आएदिन होते हैं हादसे

    यहां बता दें कि सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों से टकरा कर लगातार लोगों की मौत हो रही हैं। सरायकेला से कांड्रा तक सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया जा रहा है। जिसके कारण अक्सर हादसे हो रहे हैं। 2025 जुलाई माह तक 157 सड़क हादसे हुए जिसमें 135 लोगों की मौत हो चुकी है।

    कहीं बस से बस टकरा रही है तो कहीं बाइक से बाइक टकरा रही है। लेकिन इस बेलगाम वाहन सवारों को न ही ट्रैफिक पुलिस रोक लगा पा रही है और जिला पुलिस ही इन वाहन सवारों को नियंत्रित कर पा रही है, जिससे आए दिन खून से सड़के लाल हो रही है।

    सड़क किनारे अवैध रुप से खड़े वाहन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर स़ड़क किनारे बड़े वाहनों को पार्क किया जा रहा है, पर अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता। हालांकि बैठकों में दावे बड़े बड़े होते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर सिर्फ वाहनों के कागजातों व हेलमेट जांच कर टारगेट पूरा करने तक सीमित हो कर रह गया है।

    सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है और एक घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - विनय कुमार, थाना प्रभारी सरायकेला