Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरसावां में रेलवे साईट से लोहा चोरी करने के आरोप में छह गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

    खरसावां के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल से गलभनाईज चेकर प्लेट की चोरी हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए प्लेट वाहन और नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    By Gurdeep Raj Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 10 Jun 2025 03:03 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे साईट से लोहा चोरी करने के आरोप में छह गिरफ्तार। (जागरण)

    संवाद सूत्र, खरसावां। खरसावां के आमदा ओपी अंतर्गत कुचाई गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पाथवे बनाने में प्रयुक्त गलभनाईज चेकर प्लेट के 59 पीस को दो जून की रात्रि चोरों ने चोरी कर ली थी।

    उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त छह अपराधकर्मियों बोरडीह निवासी सुरेश महतो, गुटुसाई निवासी मिथुन ज्योतिषी, बेहरासाई निवासी कर्नल गद्दाफी उर्फ कर्नल, गोंदपुर निवासी शेख शाहजहां उर्फ काली, खमारडीह नीचे टोला निवासी चन्दमोहन बंकिरा उर्फ पाण्डु व असुरा निवासी संजीव बिरुवा उर्फ बुडीवली को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने संयुक्त रुप से सोमवार को दी।

    उन्होंने बताया कि चोरी का वारदात के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मामले का उद्भेदन हेतु एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।

    टीम ने द्वारा छापामारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के निशानदेही पर चोरी किया गया गलभनाईज चेकर प्लेट एवं चोरी करने में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपितों के पास से चुराई गई गलभनाईज चेकर प्लेट जिसका वजन लगभग चार टन है। पिकअप वाहन, चार मोबाइल व चार हजार रुपये नगद जब्त किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपितों में सुरेश महतो पर खरसावां थानता में चार व गम्हरिया थाना में एक आर्म्स एक्ट, मारपीट, दहेज प्रताड़ना व डकैती करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।

    वहीं, मिथुन ज्योतिषी के खिलाफ सरायकेला थाना में चोरी के सामान को छिपाने की प्राथमिकी दर्ज है। छापामारी टीम में आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कमार, सरायकेला पुलिस अवर निरीक्षक रामरेखा पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।