सिर पहाड़ पर और धड़ रेलवे ट्रैक पर, मछली पकड़ने के विवाद में हुई थी महिला की हत्या; 4 गिरफ्तार
सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में मैनू मांझीयान की हत्या के मामले में पुलिस ने सुनील मुर्मू समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 31 मई को महिला की हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया था। बाद में सिर को धड़ से अलग कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद की है।
जागरण संवाददाता, सरायकेला। कांड्रा थाना क्षेत्र निवासी लुथरु मांझी की पत्नी मैनू मांझीयान का सिर काट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मनोहरपुर, टोला केचरेगोड़ा निवासी सुनिल मुर्मू, बाबूराम हांसदा, अजीत मुर्मू व गोविन्दा मुर्मू को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भादुवागोड़ा के पहाड़ से बरामद किया है। उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने दी।
उन्होंने बताया कि तीन जून को भालुकपहाड़ी व भादुवागोड़ा के बीच रेलवे ट्रैक पर मैनु मांझीयान का सिर कटा शव बरामद किया गया था।
मृतका के पति लुधरु मांझी ने सुखराम मुर्मू व अन्य पांच के खिलाफ कांड्रा थाना में हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
घटना के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
टीम के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूत्र के आधार पर अनुसंधान के क्रम में इस कांड में संलिप्त अप्रथामिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
31 मई को हत्या कर शव को जंगल में छुपाया गया था
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि 31 मई को महिला नहाने लिए तालाब नुमा नाला के पास गई थी। आरोपित गांव के एक नाला में मछली मार रहे थे। जिसका विरोध मृतका ने किया था।
विरोध करने पर आरोपित गुस्से में आ गए और उन्होंने एक लाठी से महिला की पिटाई कर दी, जिससे महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने से पकड़े जाने के भय से आरोपियों ने महिला को उठाकर दो से तीन किलोमीटर दूर एक जंगल में ले गए जहां, महिला का शव जंगल में रखा।
दूसरे दिन घर से कुल्हाड़ी लेकर महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया और धड़ को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया और सिर व कुल्हाड़ी को भादुवागोड़ा के पहाड़ में छुपा कर रखा। आरोपितों के निशानदेही पर महिला का सिर और कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है।
छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार, सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।