Saraikela News: सीसीटीवी की निगरानी में होगी मां दुर्गा की पूजा, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस
खरसावां थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रधान माझी ने की। बैठक में आपसी सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने पर सहमति बनी। 2 अक्टूबर को विसर्जन होगा और उससे पहले रावण दहन किया जाएगा।

संवाद सूत्र,खरसावां। दुर्गा पूजा को लेकर खरसावां थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रधान माझी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रुप से आपसी सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही सरकार की ओर से जारी किये गये गाइड लाइन से भी अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि खरसावां के तलसाही, बेहरासाही व सरकारी मंदिर में मां दुर्गा की पूजा की जायेगी।
मां दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन 2 अक्टूबर को शाम 8 बजे निकलेगी। निर्धारित रूट से विसर्जन जुलूस निकलेगी। विसर्जन के दौरान सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।
इससे पूर्व शाम सात बजे हाई स्कूल मैदान में रावण दहन किया जाएगा। बताया कि 28 सितंबर को बेल्याधिवास कर मां दुर्गा का आवाहन किया जायेगा।
इसके पश्चात 29 सितंबर को सप्तमी पूजा, 30 सितंबर को अष्टमी पूजा होगी। इसी दिन ही संधी पूजा भी आयोजित की जायेगी। 1 अक्टूबर को नवमी व 2 अक्टूबर को विजया दशमी पूजा होगी।
विजया दशमी को देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। रात दस बजे के बाद साउंड सिस्टम नहीं बजेगा।
पंडालों में पूजा करने के लिये पहुंचने वाले महिला व पुरुषों के लिये दो अलग अलग कतार बनाया जायेगा। इसके लिए बैरिकेटिंग किया जाएगा। पंडालों में फायर फाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था पूजा समितियों को करनी होगी।
पूजा के दौरान निर्वाध रुप से बिजली की आपूर्ति करने, अस्पताल को खुला रखने, खराब चापाकलों की मरम्मति कराने व सड़क पर जहां-तहां बनाये गये बड़े-बड़े आकार के स्पीड़ ब्रेकर (बंफर) को हटाने की मांग की गयी।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पंडालों में सुरक्षा का व्यवस्था रहेगा। पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। साथ ही पुलिस की टीम गस्ती भी करेगी। पूजा के दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाने पर कार्रवाई होगी।
बैठक में मुख्य रुप से जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा, मुखिया सुनीता तापे, अशोक राउत, आशीष मिश्रा, हाजी अब्दुल गनी, मो खालिद, मो दिलदार, राज तबरेज, राजू पानी, सुब्रतो सिंहदेव, कान्हा पत्रों, वकील बारीक, आलोक दास आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।