Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाट-बाजार में शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Apr 2021 08:10 AM (IST)

    जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि और मौत की खबरें मिल रही हैं। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी मात्र एक बार हाट परिसर पहुंचे और व्यवसायियों को शारीरिक दूरी का निर्देश पालन करने की चेतावनी देकर चले गए..

    Hero Image
    हाट-बाजार में शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन

    जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि और मौत की खबरें मिल रही हैं। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी मात्र एक बार हाट परिसर पहुंचे और व्यवसायियों को शारीरिक दूरी का निर्देश पालन करने की चेतावनी देकर चले गए। सब्जी बाजार में भी कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। खरीदार भी बिना मास्क के ही सब्जी मंडी में पहुंच रहे हैं। संक्रमण का भय किसी के अंदर नहीं है। पिछले वर्ष की पुलिस-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कोरोना की लड़ाई लड़ी थी। परंतु वर्तमान में ठीक विपरीत परिस्थिति देखने को मिल रही है। स्कूल, कालेज, कोचिंग भी बंद हो चुके हैं। जिला मुख्यालय सरायकेला में शुक्रवार को लगे साप्ताहिक हाट में दूरदराज के गांव से ग्रामीण पहुंचे। परंतु किसी के चेहरे पर कोरोना संक्रमण का डर नहीं दिखा। कुछ लोग मास्क के साथ दिखे, जबकि अधिकांश लोग बिना मास्क के ही सप्ताहिक हाट में घूमते दिखे। शारीरिक दूरी की भी धज्जी उड़ती रही। स्वास्थ्य विभाग ने किया कोविड टेस्ट : साप्ताहिक हाट परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार और डा. अमित कुमार की उपस्थिति में सरायकेला थाना के सहयोग से कोविड जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान साप्ताहिक हाट पहुंचे लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया। पुलिस ने चलाया मास्क जांच अभियान, वसूला जुर्माना : कांड्रा स्थित स्टेशन चौक के समीप शुक्रवार को थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के कई लोगों को पकड़ा गया। थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि सभी लोग मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें। जांच के दौरान बिना मास्क के कोविड-19 नियम का उल्लंघन करते पाए गए लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान कांड्रा स्टेशन चौक, कांड्रा बाजार, कांड्रा टोल प्लाजा, कांड्रा मोड़ व पिंड्राबेड़ा के समीप अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner