Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओड़िया समाज ने मनाई उत्कलमणी गोपबंधु दास की 143वीं जयंती

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2020 01:37 AM (IST)

    खरसावां राजवाड़ी के सामने ओड़िया सामाजिक संगठन आदर्श सेवा संघ व उत्कल सम्मीलनी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को उत्कलमणी पं गोपबंधु दास की 143वीं जय ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओड़िया समाज ने मनाई उत्कलमणी गोपबंधु दास की 143वीं जयंती

    संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां राजवाड़ी के सामने ओड़िया सामाजिक संगठन आदर्श सेवा संघ व उत्कल सम्मीलनी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को उत्कलमणी पं गोपबंधु दास की 143वीं जयंती मनायी गई। कोविड-19 के कारण इस वर्ष सादगी के साथ गोपबंधु दास की जयंती मनायी गई। इससे पूर्व राजबाड़ी के सामने स्थित पं गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ओड़िया समाज के लोगों ने उनके बताए राह पर चलने का संकल्प लिया। उत्कल सम्मीलनी के जिलाध्यक्ष हरिशचंद्र आचार्य ने कहा कि पं गोपबंधु दास के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे। शिक्षाविद् हरिश आचार्या ने कहा कि पं गोपबंधु के बताए मार्ग पर चलकर हम अपनी मातृभाषा, संस्कृति व साहित्य को सशक्त कर सकते हैं। आदर्श सेवा संघ के अध्यक्ष सुमंत मोहंती ने कहा कि पं गोपबंधु दास के आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उत्कल सम्मीलनी के जिला महासचिव सुशील षाडंगी ने कहा कि भाषा, साहित्य, संस्कृति ही हमारी पहचान हैं। इसके उत्थान के लिए हम सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा। मौके पर शिक्षक बिरोजा पति, सुशांत षाडंगी, नयन नायक, सपन कुमार मंडल, चंद्रभानु प्रधान, भरत चंद्र मिश्रा, सदानंद प्रधान, आलोक दास आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें