Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार करोड़ की लागत से एनआइटी कैंपस होगा वाइ-फाइ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 02:27 AM (IST)

    कैंपस चार करोड़ की लागत से एनआइटी होगा वाइफाइ

    Hero Image
    चार करोड़ की लागत से एनआइटी कैंपस होगा वाइ-फाइ

    चार करोड़ की लागत से एनआइटी कैंपस होगा वाइ-फाइ

    संसू, आदित्यपुर : एनआइटी जमशेदपुर का पूरा कैंपस वाइ-फाइ जोन में तब्दील होगा। यह कार्य चार माह में पूरा हो जाएगा। इस कार्य पर पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया चार करोड़ रुपये खर्च करेगा। एनआइटी जमशेदपुर व पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया के बीच इस कार्य के लिए एमओयू हो चुका है। इससे पूर्व एनआइटी के कई विभाग व परिसर वाइफाइ युक्त नहीं थे। एनआइटी प्रबंधन की ओर से पूरे जोन को वाइ-फाइ की सुविधा से लैस करने की योजना तैयार की गई थी। सीएसआर के तहत पावर ग्रिड कारपोरेशन इस योजना पर काम करेगी। इस कार्य के तहत संस्थान का मुख्य प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय व फैक्ल्टी रूम समेत विभिन्न कक्षाएं वाइ-फाइ की सुविधा से लैस हो जाएंगी। फिलहाल एनआइटी प्रबंधन की ओर से संस्थान को तकनीकी रूप से हाइटेक बनाने का कार्य किया जा रहा है। संस्थान के रजिस्ट्रार एनके राय ने बताया कि लंबे समय से एनआइटी परिसर को वाइ-फाइ की सुविधा से लैस करने का प्रयास किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें