Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचारसंहिता उल्लंघन जांच के लिए उड़नदस्ता टीम गठित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Nov 2019 06:39 AM (IST)

    जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त ए. दोड्डे ने विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

    आचारसंहिता उल्लंघन जांच के लिए उड़नदस्ता टीम गठित

    जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रभाव में आए आदर्श आचारसंहिता से संबंधित बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त ए. दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सहित राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता से संबंधित विभिन्न मुद्दों की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों को दी। उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जिले में 48 घंटे के अंदर पोस्टर, बैनर, दीवाल लेखन आदि को तत्काल हटा लिए जाएं। किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह या फोटो युक्त शुभकामना संदेश सार्वजनिक स्थल या अन्यत्र कहीं पर भी लगाया गया हो तो उसे भी हटा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी दल किसी प्रकार का सभा, जुलूस आदि का आयोजन नहीं करेंगे। आयोजन के 24 घंटे पूर्व उन्हें इसके लिए अनुमति संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लाउडस्पीकर के लिए अनुमति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि निजी आवास या स्थल पर बैनर या झंडा लगाने के लिए जमीन मालिक की सहमति लेना अनिवार्य होगा। प्रचार-प्रसार के लिए किसी भी प्रकार का दीवार लेखन नहीं किया जाएगा। अगर कहीं पर किसी भी पार्टी द्वारा दीवार लेखन किया हुआ पाया गया तो भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता उल्लंघन की निगरानी के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि 11 नवंबर से दो विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। इसमें सरायकेला विधानसभा व खरसावां विधानसभा का होगा। ईचागढ़ विधानसभा का 16 नवंबर से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner