भाजपा करती है शहीदों के नाम पर राजनीति : झामुमो
खरसावा : झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पातर हेंब्रम, प्राण मेलागाडी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र केशरी ने खर ...और पढ़ें

खरसावा : झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पातर हेंब्रम, प्राण मेलागाडी, जिला
उपाध्यक्ष राजेंद्र केशरी ने खरसावा स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर कहा कि झामुमो ने हमेशा शहीदों को सम्मान देने के काम किया है। जबकि भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता शहीदों के नाम पर राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अपने धार्मिक व पूजा स्थलों पर जूता-चप्पल पहन कर जाते हैं, अगर नहीं तो मुख्यमंत्री के समर्थक व अंगरक्षक किस हैसियत से जूता-चप्पल पहन कर शहीद बेदी पर गए थे। पातर हेंब्रम ने कहा कि भाजपा के नेता आदिवासी के धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करें। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा नेता अर्जुन मुंडा तीन बार मुख्यमंत्री व कल्याण मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने खरसावा गोलीकाड के शहीदों के आश्रितों को सम्मानित करने का प्रयास तक नहीं किया। जबकि स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने पिछले साल खरसावा गोली काड में शहीदों हुए दो लोगों के आश्रितों को सम्मान दिलाने के साथ-साथ सरकार से अनुग्रह राशि दिलवाने का कार्य किया। पत्रकार सम्मेलन में प्रखंड महासचिव सानगी हेंब्रम, दिलीप कुमार ताती, साधु चरण सोय व अन्य शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।