Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Road Accident: सरायकेला में वाहन की चपेट में आए जीजा-साला, दोनों की मौके पर हुई मौत; मचा कोहराम

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 09:42 AM (IST)

    Saraikela Road Accident झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में मंगलवार रात सड़क दुर्घटना हो गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा चौका कांड्रा सड़क मार्ग पर तुलाग्राम मोड़ के पास हुआ। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पहचान हो गई है।

    Hero Image
    Jharkhand Road Accident: सरायकेला में वाहन की चपेट में आए जीजा-साला, दोनों की मौके पर हुई मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के चौका कांड्रा सड़क मार्ग पर तुलाग्राम मोड़ के पास अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है।

    मृतक की पहचान आदित्यपुर बेलडीह निवासी कुश सिंह मुंडा व सरायकेला के नारायणपुर निवासी बिदेशी सिंह मुंडा के रूप में हुई। वहीं चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग निवासी रमेश सिंह मुंडा घायल हो गए।

    क्या है पूरा मामला

    जानकारी के अनुसार रमेश सिंह मुंडा के मामा का बेटा बिदेशी सिंह मुंडा एवं बिदेशी सिंह मुंडा के बहनोई कुश सिंह मुंडा चौका के दिरलौंग गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर आदित्यपुर के बेलडीह बस्ती जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान तुलाग्राम मोड़ में बनी स्पीड ब्रेकर के सामने अज्ञात ट्रेलर ने चपेट में लिया, जिससे जीजा व साला को अज्ञात ट्रेलर ने बुरी तरह कुचल दिया।ट्रेलर ने बाइक सवार पर सवार तीनों को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

    वहीं, बाइक के पीछे बैठे रमेश सिंह मुंडा बाहर फेंका गया। घटना की सूचना पर चौका थाना की पुलिस पहुंची और घायल युवक रमेश सिंह मुंडा को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

    ये भी पढ़ें- 

    Chatara Road Accident : तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा; सड़क पर उतरे उग्र ग्रामीण

    Jamtara Road Accident: जामताड़ा में स्कूटी सवार दंपती को हाइवा ने रौंदा, महिला का सिर धड़ से अलग