Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand news: आदिवासी समुदाय ने निकाली महारैली, कहा- कुड़मी न कभी आदिवासी थे और न हैं, इनका आदिवासियों की धर्म-संस्कृति से कोई मेल नहीं

    By Gurdeep Raj Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Fri, 31 Oct 2025 04:06 PM (IST)

    झारखंड में आदिवासी समुदाय ने महारैली निकालकर कुड़मी समुदाय को आदिवासी मानने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि कुड़मी समुदाय का आदिवासियों की संस्कृति से कोई मेल नहीं है। समुदाय ने सरकार से कुड़मी समुदाय को आदिवासी का दर्जा न देने की मांग की, ताकि उनकी अपनी पहचान बनी रहे।

    Hero Image

    सरायकेला मुख्यालय में आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था की अगुवाई में विशाल जनआक्रोश महारैली निकाली गई।

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था की अगुवाई में विशाल जनआक्रोश महारैली का आयोजन शुक्रवार को सरायकेला मुख्यालय में किया गया।

    आदिवासी समुदाय के सैकड़ों महिला पुरुष इस महारैली में शामिल हुए। सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में समुदाय के लोग जुटने लगे। फिर एक साथ कतारबद्ध होकर पैदल छह किलोमीटर तक नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।

    वहां विरोध प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह को सौंपा। माझी परगना महाल के नवीन मुर्मू के नेतृत्व में महारैली उपायुक्त कार्यालय पहुंची।

    Kudami Maharaili 1

    मांग पत्र में माझी पारगना माहाल, आदिवासी पारंपरिक स्वसाशन व्यवस्था कुर्मी/कुड़मी, महतो समुदाय को आदिवासी अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल होने की मांग को खारिज कर कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल नहीं करने का आग्रह है।

    कुड़मी अनुसूचित जनजाति घोषित करने के मानकों को पूरा नहीं करती

    नवीन कुमार ने कहा कि कुड़मी समुदाय न कभी आदिवासी था और न है। जस्टिस बी एन लुकर समिति द्वारा बनाए गए अनुसूचित जनजाति घोषित करने के लिए 5 मानकों को यह पूरी नहीं करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका आदिवासी समाज की पारंपरिक रीति रिवाज, पूजा पद्धति, धर्म संस्कृति, समाजिक क्रियाकलाप एवं व्यवहार में कोसों दूर-दूर तक कोई मेल नहीं खाता। उन्होंने कहा कि कुड़मियों का गोत्र आर्यों की तरह ऋषि मुनियों से जुड़ा हुआ है।

    वे मंदिरों में हिंदू देवी देवताओं की पूजा करते हैं, अपने जन्म से लेकर मृत्यु तक का क्रियाकलाप ब्राह्मण पंडित द्वारा संपन्न कराते हैं जो हिंदू सनातन धर्म परंपरा के काफी करीब है। उनकी भाषा कुरमाली है जो आर्य भाषा के तहत आती है।

    kudami

    कुर्मी, महतो समुदाय द्वारा पेसा कानून 1996 का पूरजोर विरोध किया गया है तथा ओबीसी आरक्षण के पक्षधार में रहते हैं। आदिवासियों को हीन भावना से देखते हैं। कुर्मी-महतो का आदिवासी अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल होने का आंदोलन राजनीतिक प्रेरित है।

    इनका मूल मकसद आदिवासियों के जल जंगल जमीन को कब्जा करना, संवैधानिक अधिकार के तहत प्राप्त शैक्षणिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में आरक्षण को लूटने का नापाक षड्यंत्र है।

    अगर कुर्मी- कुड़मी- महतो समुदाय को आदिवासी अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किया जाएगा तो देश के मूलनिवासी, प्रथम नागरिक आदिवासी लुट मिट जाएंगे। उन्होंने बताया कि झारखंड प्रदेश के पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में पेसा 1996 नियमावली लागू नहीं होने से गैरकानूनी ढंग से जल जंगल जमीन की लूट हो रही है।

    आदिवासियों के संविधानिक अधिकारों पर हमला हो रहा

    आदिवासियों के संविधानिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। ग्राम सभा के अधिकारों को छीना जा रहा है। इससे आदिवासियों का सर्वांगीण विकास बाधित है। झारखण्ड प्रदेश में अभिलंब पेसा 1996 नियमावाली लागू किया जाना चाहिए।

    भारतीय संविधान के अनुछेद 243 जेड "सी" के तहत पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में नगर निगम,नगर पालिका आसंविधानिक हैं, इनसे आदिवासी समाज का परम्पारिक स्वाशसन व्यवस्था पर  प्रभावित हो रही है, इसलिए पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों से नगर निगम -नगर पालिका को अविलंब निरस्त किया जाए।