Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में कुड़मी समाज का 'रेल टेका डोहोर छेका' आंदोलन, सख्ती के बाद भी हजारीबाग औऱ सरायकेला में ट्रैक जाम

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:34 AM (IST)

    झारखंड में कुड़मी समाज ने रेल रोको सड़क घेरो आंदोलन शुरू किया जिससे राज्य में पुलिस अलर्ट पर है। सरायकेला में हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए जिससे सोनी स्टेशन पर एक मालगाड़ी को रोकना पड़ा। कुड़मी समुदाय अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहा है। जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू की है।

    Hero Image
    झारखंड में कुड़मी समाज का 'रेल टेका डोहोर छेका' आंदोलन

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। झारखंड में आज कुड़मी समाज द्वारा "रेल टेका डोहोर छेका" यानी रेल रोको सड़क घेरो आंदोलन की शुरुआत की गई है। इसको लेकर पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। हालांकि आरपीएफ के तमाम प्रयासों के बावजूद आंदोलनकारी हजारीबाग और सरायकेला में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरायकेला खरसांवा जिले के सोनी रेलवे स्टेशन में आरपीएफ और जिला पुलिस की मौजूदगी में हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोगों ने रेल चक्का जाम कर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए है।

    350 से अधिक संख्या में फोर्स तैनात

    350 से अधिक संख्या में फोर्स सोनी स्टेशन में तैनात है इसके बावजूद कुड़मी समाज के युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और ट्रैक पर ही बैठ गए। इसमें महिला पुरुष झंडों के साथ नारेबाजी कर रहे है।

    कुड़मी आंदोलन के कारण सोनी स्टेशन में एक मालगाड़ीं को रोक गया है। यहां बता दे कि अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समुदाय के द्वारा शनिवार की सुबह पांच बजे से ही "रेल टेका डोहोर छेका" यानी रेल रोको सड़क घेरो आंदोलन में शामिल हो गए है।

    हालांकि जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की गई है। यह निषेधाज्ञा 19 सितम्बर अपराह्न छह बजे से प्रभावी होकर अगले आदेश तक लागू रहेगी।

    रेल लाइनों के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

    इसके बावजूद कुड़मी समाज के लोग ट्रैक पर डेट हुए है जबकि रेल लाइनों के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की है।

    चांडिल रेलवे स्टेशन, नीमडीह रेलवे स्टेशन, हैसालोंग रेलवे स्टेशन एवं झीमड़ी रेलवे स्टेशन। तिरूलडीह थाना अंतर्गत तिरूलडीह रेलवे स्टेशन एवं लेटमदा रेलवे स्टेशन।

    नीमडीह थाना क्षेत्र के लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या जेसी-56 (पितकी फाटक) एवं तिल्ला लेवल क्रॉसिंग गेट (दोनों ओर 25 मीटर के दायरे में) में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

    आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन, गम्हरिया थाना अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन, विराजपुर रेलवे स्टेशन एवं यशपुर फाटक।

    कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा रेलवे स्टेशन एवं कुनकी हॉल्ट। सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी रेलवे स्टेशन परिसर, जक्शन से संपूर्ण मुंडाटांड़ मैदान तक। खरसावां थाना अंतर्गत माहलीनुरूप रेलवे स्टेशन एवं राजखरसावां रेलवे स्टेशन।

    सरायकेला अनुमंडल अंतर्गत सभी कार्यरत रेल लाइनों के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है।