Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के किसानों की बल्ले-बल्ले, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे धान के बीज

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 05:27 PM (IST)

    सरायकेला में बारिश का इंतजार खत्म होने वाला है। 15 दिनों में मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना है जिसको लेकर किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान की राशि पर धान के बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने भी पहल शुरू कर दी है। किसानों के बीच 1240500 लाख रुपये के बीज वितरित किए जाएंगे।

    Hero Image
    झारखंड के किसानों की बल्ले-बल्ले, 50 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे धान के बीज

    गुरदीप राज, सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर बारिश का इंतजार खत्म होने वाला है। केरल में मानसून पहुंच चुका है और 15 दिनों के अन्दर सरायकेला खरसावां जिले में बारिश शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर किसानों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, जिले में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान की राशि पर धान के बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने भी पहल शुरू कर दी है।

    इस बार जिले के किसानों के बीच 12,40,500 लाख रुपये के बीज वितरित किए जाएंगे। जिले के किसानों के लिए धान के बीज एमटीयू 7029 किस्म के 100 क्विंटल और एमटीयू 1010 किस्म के पांच सौ क्विंटल बीज रांची स्थित राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड से जिले के गम्हरिया लैम्पस लिमिटेड द्वारा मंगवाया जा रहा है, जिसके लिए राशि भी जमा कर दी गई है।

    1 लाख 4,282.23 हेक्टेयर भूमि में होता है अनाज का उत्पादन

    सरायकेला-खरसावां जिला स्थित नौ प्रखंडों के 132 पंचायतों के 1148 गांव के किसान 1 लाख 4,282.23 हेक्टेयर भूमि में कुल अनाज का उत्पादन करते हैं। कृषि विभाग द्वारा एमटीयू 7029 किस्म के धान के बीज 100 क्विंटल मंगवा रहे हैं, जिसकी प्रति क्विंटल कीमत 4060 रुपये है, लेकिन यह बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान राशि में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

    इसके लिए किसानों को मात्र 2030 रुपये प्रति क्विंटल ही देने पड़ेंगे। इसके साथ ही एमटीयू 1010 किस्म के धान के बीज 500 क्विंटल मंगाया गया है, जिसकी कीमत प्रति क्विंटल 4150 रुपये है। किसानों को यह धान के बीज भी 50 प्रतिशत अनुदान में दिए जाएंगे। किसानों को सिर्फ 2075 रुपये प्रति क्विंटल ही देने पड़ेेंगे।

    कौन से बीज के लिए कितनी चुकानी होगी रकम

    धान 100 क्विंटल एमटीयू 7029 4060 रुपये 2030 2030

    धान 500 क्विंटल एमटीयू 1010 4150 2075 2075

    रागी 100 क्विंटल वीएल मरुआ 3600 1800 1800

    मूंगफली 100 क्विंटल ग्रीना चार 11400 5700 5700

    धानशंकर 100 क्विंटल डीआरआरएच-2 22100 11050 11050

    धान शंकर 100 क्विंटल डीआरआरएच -3 22500 11250 11250

    अरहर 100 क्विंटल आईपीए-203 15000 7500 7500

    धान शंकर 100 क्विंटल वीओआई-799 22500 11250 11250

    मक्का शंकर 100 क्विंटल वीओआई-9544 22000 11000 11000

    क्या कहते हैं कृषि पदाधिकारी

    एमटीयू 1010 धान के बीज पांच सौ क्विंटल व एमटीयू 7029 धान के बीज सौ क्विंटल जिले में आ रहा है। जो जिले के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान की राशि लेकर दी जाएगी।- संजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां

    ये भी पढ़ें- 

    ध्यान दें! 5 जून को टाटानगर-इतवारी सहित 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, बढ़ेगी झारखंड के यात्रियों की परेशानी

    Jharkhand Exit poll 2024 : इस बड़े सर्वे में भाजपा गठबंधन को नुकसान, I.N.D.I.A को मिल रही इतनी सीटें