Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Free Electricity: CM चंपई सोरेन ने दी फ्री बिजली की सौगात! 71 योजनाओं के उद्घाटन के साथ किया एलान

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 05:42 PM (IST)

    झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने रविवार को राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने सरायकेला के राजनगर प्रखंड के मातकमबेड़ा में 71 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन के साथ 235 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। सीएम सोरेन ने इस मौके पर कहा कि सरकार अब राज्य में बिजली फ्री करने वाली है। इसके अलावा सीएम ने महिलाओं और छात्रों के लिए भी कई घोषणाएं की।

    Hero Image
    झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने किया 200 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान

    जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला के राजनगर प्रखंड के मातकमबेड़ा में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन पहुंचे तथा 71 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तथा 235 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।

    उन्होंने इस मौके पर कहा कि अब सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री करने जा रही है। साथ ही फिर से अबुआ आवास के लिए आवेदन का कार्य प्रारंभ होगा। अबुआ आवास में तीन कमरा, एक किचन, एक बरामदा तथा एक शौचालय संलग्न रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जून से महिलाओं को मिलेगी पेंशन

    मुख्यमंत्री ने घोषणा की 49 वर्ष से अधिक की उम्र की महिलाओं को 25 जून से पेंशन देने का कार्य प्रारंभ करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही गठबंधन की सरकार को भाजपा ने सरकार को स्थिर से रहने नहीं दिया।

    भाजपा पर बोला हमला

    हर समय अस्थिर करने के कारण ढूंढते रही भाजपा। आखिरकार चार साल बाद भाजपा अपने मंसूबे में कामयाब होते दिखी। युवा मुख्यमंत्री को झूठा आरोप से जेल में पहुंचा दिया। भाजपा ने यहां के आदिवासी मूलवासी को ठगने का कार्य किया।

    सारंडा जंगल के गांवों में दिखने लगा है सरकारी योजनाओं का लाभ। शहीद परिवार का गांव मातकमबेडा की पहचान आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होगी। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। यह गांव पूरी नशापान से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि राजनगर प्रखंड में एक दिन भी सुखाड़ नहीं होगा। हर खेत तक पानी पहुंचेगा।

    छात्रों के लिए भी किया बड़ा एलान

    उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 20 लाख रुपया तक की राशि खर्च की जा सकेगी। यह राशि नौकरी प्राप्त करने के बाद किस्त वार लौटानी होगी। विदेश जाने वाले छात्रों को भी सरकार मदद करेगी। किसी भी परिस्थिति में झारखंड के युवाओं की पढ़ाई नहीं रूकेगी।

    महागठबंधन की सरकार जो कहती है ,वह करती है। इससे पूर्व राजनगर के मतकमबेड़ा कार्यक्रम पहुंचे मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ में आदिवासी कल्याण एवं परिवाहन मंत्री दीपक बिरुवा व श्रम मंत्री सत्यनंद भोक्ता शामिल थे।

    ये भी पढे़ं-

    Jharkhand News: झारखंड में जल्द बनाए जाएंगे 12 नए फ्लाईओवर, सिरमटोली-मेकान का काम सितंबर तक हो जाएगा पूरा

    Jharkhand Land Mutation: जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त पर एक्शन में चंपई सोरेन, म्यूटेशन प्रक्रिया पर दे डाला ऐसा निर्देश