राज्य के हर गांव में जाहेरथान की होगी घेराबंदी, सुरक्षित होंगे पूजा स्थल : चंपई
सोमवार को कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने राजनगर प्रखंड के चौराडीह अर्जुनबिला खैरबनी व हतनाबेड़ा में जाहेरथान घेराबंदी और बरेही गांव में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार आदिवासियों की धर्म व परंपरा को बचाए रखने के लिए धर्मस्थलों की घेराबंदी करा रही है..

संवाद सूत्र, राजनगर : सोमवार को कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने राजनगर प्रखंड के चौराडीह, अर्जुनबिला, खैरबनी व हतनाबेड़ा में जाहेरथान घेराबंदी और बरेही गांव में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार आदिवासियों की धर्म व परंपरा को बचाए रखने के लिए धर्मस्थलों की घेराबंदी करा रही है। राज्य के हर गांव की देशाऊली व जाहेरथान को सुरक्षित रखा जाएगा। इसके अलावा गांव में माझी, मानकी-मुंडा व पाहन की बैठकी के लिए माझी अखरा का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम कर रही है। सिंचाई के लिए गांव-गांव में डीप बोरिग व जहां छोटी नदी-नाला बह रहे हैं, वहां श्रृंखलाबद्ध चेकडैम का निर्माण कर खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में विकास कार्यों पर विराम लग गया था, परंतु हेमंत सरकार ने कोरोना संक्रमण को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया। अब विकास कार्यों में तेजी आएगी। यदि तीसरी लहर नहीं आई तो कुछ माह बाद झारखंड की सूरत बदल जाएगी। हेमंत सरकार कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर सतर्क है। तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। मौके पर झामुमो नेता हीरालाल सतपथी, विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, करमु पान, सुधीर हांसदा, ग्राम प्रधान सुराई मुर्मू, पुजारी पेकाये मुर्मू, सालखन मुर्मू, मार्शल पूर्ति, सागेन मुर्मू, लखिंद्र लोहार शंभू तांती आदि उपस्थित थे। राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में एसडीओ ने किए पौधारोपण : हरियाली के संदेश को लेकर सोमवार को राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी सह राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के सचिव रामकृष्ण कुमार ने पौधारोपण किया। केंद्र के निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक समेत छऊ कलाकारों की उपस्थिति में उन्होंने कुल 11 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर सभी ने पौधों के संरक्षण व विकास का संकल्प लिया। केंद्र के निदेशक गुरु तपन ने बताया कि जीवन के लिए हरियाली अत्यंत आवश्यक है, जिसका संदेश विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य कला के माध्यम से दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।